''पठान'' के बाद नानी की Dasara बनी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म, मेकर्स ने फैंस को दिया तोहफा
4/3/2023 12:43:30 PM

नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म दसरा को लेकर खूब चर्चा में बने हुए है। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और रिलीज होते ही बॉक्स आफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। तो आएए जानते हैं वीकेंड पर नानी की फिल्म के कितनी कमाई की। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने इन तीन दिनों में 87 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इसी के साथ दसरा नानी की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है।
इसके अलावा एक और खबर सामने आई है, जिसे सुनकर नानी के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दसरा के प्रति फैंस का इतना प्यार देख अब फिल्म के मेकर्स ने टिकट के दाम कम कर दिए हैं। अब आप महज 112 रपये में इस पैन इंडिया फिल्म को थिएटर में देखने जा सकते हैं। बता दैें कि फिल्म के सबसे ज्यादा शो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में चल रहे हैं, जहां सुबह 5 बजे से ही फिल्म का पहला शो शुरू है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shankh Upay In Margshirsha Month: मार्गशीर्ष माह में खूब बजाएं शंख, धन-धान्य में होगी वृद्धि

Ashunya Shayan Vrat: जो पति अपनी पत्नी से करते हैं प्यार, वो आज अवश्य करें ये काम

भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात में अक्टूबर में 18 प्रमुख बाजारों में सकारात्मक वृद्धि

अम्ब-हमीरपुर NH पर कुठेड़ा-खैरला में पलटा टैम्पो, 9 लोग घायल