दलजीत कौर ने शेयर की निखिल संग शादी खूबसूरत तस्वीरें, बेटा और बेटी संग भी पोज देते नजर आए Mr & Mrs पटेल
3/19/2023 11:09:26 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। एक्ट्रेस ने निखिल पटेल संग सात फेरे हमेशा के लिए उनका हाथ थाम लिया है। कपल ने 18 मार्च को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें अब दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
दलजीत द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह व्हाइट लहंगा पहन खूबसूरत दुल्हन बनीं।
लहंगे को उन्होंने रेड ओढ़नी के साथ ड्रेसअप किया। वहीं, गले में लहंगे से मैचिंग नेकलेस, नाक में बड़ी सारी नथ और माथे पर टीका और माथा पट्टी उनके लुक को चार-चांद लगा रही हैं।
ओवरऑल लुक में दलजीत बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनके पति भी अपनी दुल्हन संग ट्विनिंग किए नजर आ रहे हैं।
शादी की इन तस्वीरों में दलजीत-निखिल सारी रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। फेरों से लेकर मंडप के नीचे सारी रस्में अदा करने की तस्वीरें एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की हैं।
वहीं कुछ तस्वीरों में वह कपल अपनी बेटा और बेटी के साथ भी पोज देता नजर आ रहा है।
फैंस कपल की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।
बता दें, निखिल से पहले दलजीत कौर की शादी शालीन भनोट से हुई थी। उनका एक बेटा है जिसका नाम जायडन भनोट है। वहीं, एक्ट्रेस के बिजनेसमैन पति निखिल भी शादीशुदा हैं। उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं।