अपनी संगीत सेरेमनी में दलजीत कौर ने सहेलियों संग जमकर लगाए ठुमके, बेटे की परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुईं शालीन की Ex वाइफ
3/18/2023 1:09:57 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं। वह जल्द ही बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाने जा रही हैं। कपल की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी हो चुकी हैं। इसके बाद शुक्रवार रात दोनों की संगीत सेरेमनी हुई, जिसके वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दलजीत कौर ने अपनी संगीत सेरेमनी में होने वाले पिया के लिए खास परफॉर्मेंस दी। एक्ट्रेस अपनी ब्राइडमेड्स संग जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। दलजीत की ब्राइडमेड बनी करिश्मा तन्ना, रिद्धि डोगरा और सनाया ईरानी ने भी अपनी फ्रेंड्स का पूरा साथ दे रही हैं। इस दौरान होने वाली दुल्हन पेस्टल ग्रीन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दलजीत की शादी में उनके बेटे ने भी मां के लिए खास परफॉर्मेंस दी। बेटे को यूं डांस करता देख दलजीत कौर काफी इमोशनल होती नजर आईं और बेहद खुश भी।
इसके अलावा एक वीडियो में दलजीत अपनी मां के साथ भी इमोशनल होती नजर आ रही हैं।
बता दें, दलजीत कौर ने निखिल पटेल से पहले शालीन भनोट संग शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के 6 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था, दोनो का एक बेटा भी है। दूसरी ओर निखिल भी शादीशुदा है। उनके पहली शादी से दो बेटियां हैं।