टीम इंडिया की जर्सी पर कमेंट कर ट्रोल हुई हुमा कुरैशी, यूजर्स बोले 'आपके प्रवचन की जरूरत नहीं है'

7/1/2019 3:27:49 PM

तड़का टीम. भारतीय क्रिकेट टीम 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ नारंगी जर्सी पहन कर जैसे ही मैदान में उतरी तो इस ड्रेस पर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, कुछ लोग इसे भगवा रंग से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का यह कमेंट कि "अंधविश्वासी बिल्कुल नहीं हूं .. लेकिन क्या हम ब्लू जर्सी में वापस नजर आ सकते हैं"। हुमा के इतना लिखते ही वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। 

 

इतना ही नहीं, टीम इंडिया की इस आरेंज ब्लू जर्सी को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने हार का कारण बता डाला। हालांकि, आगे से टीम इंडिया ब्लू जर्सी में ही नजर आएंगी। नारंगी जर्सी सिर्फ एक मैच के लिए थी। 

महबूबा नेट्वीट किया कि, “चाहे आप मुझे अंधविश्वासी मानें, लेकिन मेरा यही कहना है कि भारत की जीत का सिलसिला उसकी जर्सी की वजह से टूटा।

 

यूजर्स के कमेंट, 'आपको इस जर्सी से क्या प्रॉब्लम है'। तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इस कमेंट की कोई जरुरत नहीं है, इसमें जर्सी का कलर कहा से आ गया। 

 

 

एक और यूजर ने कमेंट किया है कि "मोहतरमा, आपके प्रवचन की जरूरत नहीं है"। 

 

 

 

Smita Sharma