मां बनीं ''क्रैश लैंडिंग ऑन यू'' की एक्ट्रेस सन ये-जिन, घर गूंजी नन्हें शहजादे की किलकारी
11/28/2022 8:59:40 AM

लंदन: बी-टाउन में इस महीने कई स्टार कपल्स के घर खुशियों ने दस्तक दी। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर, देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी जैसे स्टार कपल्स के घर नन्हीं प्रिसेंस की किलकारी गूंजी। वहीं अब एक और स्टार कपल के घर खुशियों ने दस्तक दी है।
ये और कोई नहीं बल्कि कोरियन स्टार कपल सन ये-जिनऔर हायन बिन हैं। 'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' की एक्ट्रेस सन ये-जिन ने 27 नवंबर को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। ये-जिन की एजेंसी ने खबर की पुष्टि की और कहा कि मां और बच्चा दोनों ठीक हैं।
हायन बिन और सन ये-जिन कोरियन वेब सीरीज 'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' के कारण बेहद पॉप्युलर हैं। वेब सीरीज 'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' में दोनों मियां-बीवी लीड रोल में हैं। इस सीरीज में लीड रोल निभाने के बाद ही दोनों ने डेटिंग भी शुरू कर दी थी। बीते साल जनवरी 2021 में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया। 8 महीने की डेटिंग के बाद कपल ने इसी साल 31 मार्च को शादी की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शादी की खुशियां मातम में बदली: महिला सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जॉन हॉपकिंस ने लगातार दूसरी बार भारतीय-अमेरिकी छात्रा को ‘दुनिया की सबसे मेधावी छात्रा’ घोषित किया

गुब्बारे के अवशेष चीन को लौटाने से अमेरिका ने किया इनकार

Chanakya Niti- आप भी बनना चाहते हैं मुकदर के सिकंदर, Follow करें आचार्य चाणक्य की ये नीति