कोरोना से जंग लड़ अनिरुद्ध का पत्नी के बर्थडे पर इमोशनल पोस्ट, कहा-''जल्दी वापस लौटूंगा''

5/28/2021 9:28:33 AM

मुंबई: टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे बीते 1 महीने से कोरोना से जंग लग लड़ रहे हैं। कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद से ही वह हाॅस्पिटल में एडमिट थे। अनिरुद्ध का ध्यान रखने के लिए उनकी पत्नी उनके साथ हैं। वह पूरा 14 दिन तक आईसीयू  में थे। हालांकि अब उनकी  तबीयत में सुधार है। आईसीयू से बाहर आने के बाद अनिरुद्ध ने सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट दिया था। वहीं अब अनिरुद्ध ने एक और पोस्ट शेयर किया है। ये पोस्ट उन्होंने अपनी पत्नी शुभी अहूजा के बर्थडे पर शेयर किया है।  अनिरुद्ध ने पत्नी शुभी और बेटे अनिष्क के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की।

PunjabKesari

इसके साथ उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा-'हैप्पी बर्थडे शुभी… डियर शुभी इस मुश्किल समय में प्रार्थना थोड़ी सी अलग है। आज मेरा हाॅस्पिटल में 29वां दिन है।अब तो दिन गिनने भी छोड़ दिया है लेकिन तुम और अनिष्क मुझे हर दिन और स्ट्रॉन्ग बना रहे हो जिससे मुझे शांत रहने और बीमारी से जंग लड़ने में मदद मिलती है। देख पेशेंट हूं तो पेशेंस तो रखना ही होगा। 15 साल से मुंबई में सिर्फ पेशेंस ही सीखा है।'

PunjabKesari

अनिरुद्ध ने आगे लिखा-'मैंने 20,1 और 2 को गिवअप कर दिया था। जब तुम मुझे मिलने के लिए आईं थी और मैं किसी को पहचान नहीं पा रहा था लेकिन किसी ने मुझे आईसीयू में कहा कि शुभी मुझे देखने के लिए आईसीयू में आई थी और तब मैंने सोचा बिना वैक्सीन लिए, बिना कोविड हिस्ट्री के तुम अनिष्क को छोड़कर मुझे इतनी दूर देखने आई हो। जब डॉक्टर ने कहा था कि मेरी हालत गंभीर है, इंफेक्शन बहुत ज्यादा है।

PunjabKesari

तुम और हमारा बेटा साहस का उदाहरण हो। यह वो समय है जब मैं रोज आशा खो रहा हूं और तुम मुझे हिम्मत देती हो कि अनिष्क को स्विमिंग, स्केटिंग और मेरे जैसा हॉर्स राइडर बनना है। विश्वास करो आज सारे मेडिकल मशीनों की आवाजे, वेंटिलेटर और मॉनिटर सबका साउंड हैप्पी बर्थडे वाला लग रहा है।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ANIRUDH V DAVE (@aniruddh_dave)

अनिरुद्ध ने आगे लिखा-'बोल नहीं सकता अभी लेकिन भारी मन से ये पोस्ट तुम्हारे लिए लिख रहा हूं। बर्थडे मुबारक हो मेरी बैटर हाफ। कोई बात नहीं शुभी अगर हम इस बर्थडे पर साथ नहीं है। इस साल 21 जुलाई को हम दोनों साथ में बर्थडे मनाएंगे। एक तुम्हारा और एक नई जिंदगी है। जल्दी वापस लौटूंगा।'बता दें अनिरुद्ध को भोपाल में 23 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव होने के बाद हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वह अपनी एक सीरीज की शूटिंग के लिए भोपाल गए थे।

PunjabKesari

काम की बात करें तोअनिरुद्ध ने 'राजकुमार आर्यन', 'वो रहने वाली महलों की', 'रुक जाना नहीं', 'सूर्यपुत्र कर्ण', 'यारों का टशन', 'पटियाला बेब्स' और 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' जैसे सीरियल्स में काम किया। वह 'तेरे संग' और 'प्रणाम' जैसी फिल्मों में भी नजर आए। अनिरुद्ध अक्षय कुमार स्टारर 'बेल बॉटम' में भी मुख्य रोल निभाते दिखेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News