कानूनी पचड़े में फंसे भोजपुरी स्टार पवन सिंह: 5 नवंबर को कोर्ट पेश में होंगे एक्टर, तलाक के बाद पत्नी ने मांगा खर्च
10/29/2022 7:49:39 AM

मुंबई: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। पवन सिंह ने कोर्ट में तलाक की अर्जी की फाइल करते हुए कहा था कि वह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ नहीं रहना चाहते हैं। वहीं ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। ज्योति ने 22 अप्रैल को बलिया जिले की फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी ।
अर्जी में पवन सिंह के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत भरण-पोषण के लिए एक मुकदमा दायर किया था। वहीं अब इस मामले में फैमिली कोर्ट की जज रागिनी सिंह ने पवन को 5 नवंबर को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है। इससे पहले जज रागिनी सिंह ने पवन सिंह को बीते 2 जून को पेश होने के लिए कहा था लेकिन किसी कारण से वो कोर्ट में नहीं पहुंच पाए।
पवन सिंह पर मारपीट के आरोप
गौरतलब है कि पवन सिंह ने कोर्ट में तलाक की अर्जी की फाइल करते हुए कहा था कि वह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ नहीं रहना चाहते हैं। वहीं ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। ज्योति सिंह के वकील ने बताया था कि दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है। पवन सिंह आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट और गाली गलौच करते थे। पवन सिंह ने शादी के बाद दो बार पत्नी का गर्भपात करवाया।
पहली पत्नी ने किया था सुसाइड
बताते चलें कि पवन सिंह ने साल 2014 नीलम से शादी की थी लेकिन मार्च, 2015 में नीलम ने आत्महत्या कर ली थी हालांकि सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका। वहीं पवन सिंह की पत्नी की बहन का कहना था कि काम में बिजी रहने के कारण वह अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाते थे। इस वजह से वह तनाव में रहती थीं और शायद इसलिए आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में ज्योति सिंह के साथ दूसरी शादी की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

यूपी में Congress को 5 से ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं सपा, पानी में उतरने से पहले ही डूब न जाए I.N.D.I.A. की नाव…VIDEO

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह