अवॉर्ड सेरेमनी में एक्ट्रेस कोरिन मासेरियो ने स्टेज पर कपड़े उतार की सरकार के खिलाफ नारेबाजी, बाॅडी पर मैसेज लिख PM से की ये अपील
3/14/2021 11:21:43 AM

मुंबई: शुक्रवार को फ्रेंच ऑस्कर सेरेमनी में उस समय अफरा-तफरी मची जब एक्ट्रेस कोरिन मासेरियो ने सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए अपने कपड़े उतार दिए। 57 साल की ये एक्ट्रेस जब स्टेज पर पहुंची तो उन्होंने गधे की तरह दिखने वाला कॉस्ट्यूम पहना था जिस पर खून के धब्बे थे। इससे पहले लोग कुछ समझते उन्होंने विरोध प्रदर्शन में स्टेज पर ही अपने कपड़े उतार दिए और वह स्टेज पर नेकेड खड़ी थीं।
कोरिन मासेरियो को स्टेज पर बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड प्रजेंट करने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन उन्होंने स्टेज पर सबके सामने कपड़े उतारकर सभी को चौंका दिया।
इसके साथ ही कोरिन ने फ्रांसीसी पीएम जीन कैस्टेक्स से अपील करते हुए अपनी पीठ पर भी एक मेसेज लिखा था। उनकी पीठ पर फ्रेंच भाषा में लिखा था-'हमें हमारा कल्चर वापस दें, जीन।'
जिसका वैकल्पिक अर्थ यह है 'हमें हमारे पैसे कमाने का जरिया वापस दे दो।' दरअसल, फ्रांस में बीते तीन महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। फ्रेंच एक्ट्रेस कोरिन का कहना है कि सरकार को कोरोनो वायरस महामारी के इस दौर में संस्कृति और कला से जुड़े लोगों को सपोर्ट करना चाहिए।
वहीं कोरिन मासेरियो के इस विरोध प्रदर्शन में सेरेमनी में मौजूद दूसरे स्टार्स और डायरेक्टर्स ने भी यह मांग की। स्क्रीनप्ले अवॉर्ड पाने वाले स्टीफन डेमोस्टियर ने अपने भाषण में कहा-हमारे बच्चे जारा में कपड़े खरीदने जा सकते हैं, लेकिन सिनेमाघर नहीं जा सकते... यह समझ से परे है।
इससे पहले पेरिस बीते साल दिसंबर महीने में सैकड़ों की संख्या में एक्टर्स, डायरेक्टर्स, म्यूजिशियंस, फिल्म के टेक्निशियंस और क्रिटिक्स ने भी पेरिस में सिनेमा और कला को बचाने के लिए अवाज उठाई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

BSP सुप्रीमो मायावती ने 4 राज्यों के नतीजों को बताया अचंभित करने वाला, बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

चार राज्यों के चुनाव नतीजे पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव परिणाम लोगों के गले से नीचे उतर पाना मुश्किल 'समाधान' की जरूरत