इन्फ्लुएंसर्स को बॉलीवुड की मुख्यधारा में ला रहा है धर्मा प्रोडक्शंस

6/20/2022 8:03:26 PM

नई दिल्ली। धर्मा प्रोडक्शंस देश के प्रमुख प्रोडक्शन हाउस में से एक है। वे हमेशा से ही प्रभावशाली लोगों को मंच देते आ रहे हैं और डिजिटल स्पेस से नए टैलेंट को उभरने का मौके दे रहे हैं। जैसे कि 'घोस्ट स्टोरीज' में कुशा को, SOTY2 में हर्ष बेनीवाल, अब फिल्म जुगजुग जीयो में प्राजक्ता कोली को धर्मा प्रोडक्शन ने मौका दिया। फिल्म जुगजुग जीयो में प्राजक्ता मेन लीड एक्टर्स के साथ नज़र आएंगी। इसमें मेन लीड में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और किआरा अडवाणी हैं। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म का प्रमोशन ज़ोरों शोरों से हो रहा है। फिल्म की कास्ट अलग अलग शहरों में जाकर प्रमोशन कर रही है।   इसके अलावा कंटेंट क्रिएटर विराज घेलानी भी धर्म की अगली फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' का हिस्सा बनने वाले हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें विक्की कौशल, भूमि पेड्नेकर और कियारा आडवाणी के अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Deepender Thakur


Related News

Recommended News