Sacred Games के सीन को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता ने नवाज-सैफ के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

7/11/2018 4:58:16 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' हाल ही में रिलीज हुई। रिलीज के कुछ दिन बाद ही यह वेब सीरीज विवादों में फंस गई। दरअसल, पश्‍च‍िम बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने नवाजुद्दीन पर आरोप लगाया है कि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खि‍लाफ अपमानजनक शब्‍दों का इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम के लिए 'फट्टू'  शब्द का प्रयोग किया है जिसे अंग्रेजी सबटाइटल्स में आपत्तिजनक शब्द के जरिए ट्रांसलेट किया गया है। इतना ही नहीं राजीव गांधी के समय के कई सारे तथ्यों को भी गलत तरीके से पेश किया गया है। अपनी शिकायत के अंत में कांग्रेसी कार्यकर्ता ने इस शिकायत के आधार पर नेटफ्लिक्स, नवाजुद्दिन सिद्दीकी, सैक्रेड गेम्स के निर्माता व अन्य लोगों के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री को अपमानित करने के आरोप को लेकर एफआईआर दर्ज करने की अपील भी की है।


बता दें कि यह वेब सीरीज 6 जुलाई को  नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई। इसकी कहानी 80 के दशक की पृष्ठ भूमि को दिखाया गया है जो सरताज सिंह यानी सैफ अली खान के आसपास घूमती है। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बदमाश गणेश गायतुंडे के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर निर्देशित किया है। इसमें सैफ और नवाज के अलावा राधिका आप्टे भी हैं।
 


 

Punjab Kesari