सिचुएशन क्रिटिकल: राजू श्रीवास्तव को अब तक नहीं आया होश, हार्ट अटैक के बाद ब्रेन भी हुआ डैमेज

8/12/2022 8:25:37 AM

मुंबई: काॅमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव की हालत इस वक्त काफी गंभीर बताई जा रही है। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक के बाद फौरन दिल्ली के AIIMS में एडमिट कराया गया। राजू श्रीवास्तव ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे थे और उसी वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।राजू श्रीवास्तव एम्स के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। 24 घंटे बाद भी राजू श्रीवास्तव की कंडीशन क्रिटिकल बनी हुई है। 

PunjabKesari

कंडीशन क्रिटिकल

AIIMS से मिली जानकारी के अनुसार कार्डियक अरेस्ट के दौरान राजू श्रीवास्तव के ब्रेन को भारी नुकसान पहुंचा था। काॅमेडियन इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है कहा जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव की स्थिति जैसी थी वैसी ही बनी हुई है। उनकी हेल्थ में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। राजू श्रीवास्तव की देखभाल कर रहे डॉक्टर्स की टीम ने ये बताया कि राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है लेकिन स्थिर है। उन पर दवाओं का असर धीरे-धीरे हो रहा है। जिम में जब वो बेहोश हुए थे उसके बाद से अब तक उन्हें होश नहीं आया है।

PunjabKesari

बेटी ने दिया हेल्थ अपडेट

राजू श्रीवास्तव के बेटी ने पिता की हालात की जानकारी देते हुए कहा-'वो अब भी गंभीर हालत में है अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर्स उनका इलाज ICU में ही कर रहे हैं। उनकी हालत ना तो पहले से बेहतर हुई है और ना ही खराब हुई है।पूरी मेडिकल टीम उनकी बेहतर सेहत के लिए कोशिश कर रही है। हम बस दुआ कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।

PunjabKesari

इस वक्त मेरी मम्मी उनके साथ अंदर ICU में हैं। मेरे पापा दिल्ली से बाकी जगह पर अकसर ही ट्रैवल करते रहते हैं इसलिए उन्होंने तय किया हुआ था कि अच्छी सेहत के लिए रोज वर्कआउट करना है। वो हर दिन जिम जाते हैंएक्सरसाइज करते हैं। कभी मिस नहीं करते हैं। उन्हें कोई दिल की बीमारी नहीं थी। वो बिल्कुल ठीक थे इसलिए ये सब बहुत शॉकिंग लग रहा है।'

PunjabKesari

राजू श्रीवास्तव ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से काफी पॉपुलर हो गए थे। इस शो में वो दूसरे स्थान पर आए थे। इस शो के बाद वो ‘बिग बॉस’ के तीसरे सीजन में भी नजर आए थे। राजू अपनी पत्नी के साथ ‘नच बलिए’ के सीजन 6 में भी नजर आए थे। इनके अलावा राजू कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Related News

Recommended News