शादी के 4 दिन बाद पत्नी गुरप्रीत कौर संग स्वर्ण मंदिर पहुंचे सीएम भगवंत मान, दोनों हाथ जोड़ नतमस्तक हुआ कपल
7/11/2022 4:51:37 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. पंजाब के सीएम और कॉमेडियन रहे भगवंत मान 7 जुलाई को डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे। सोशल मीडिया पर जोड़े की वेडिंग तस्वीरें खूब वायरल हुईं। शादी के चार दिन बाद अब भगवंत मान पत्नी संग श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक हुए, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों ने देखा जा सकता है कि न्यूलीवेड सीएम भगवंत मान और गुरप्रीत कौर एक साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं।
इस दौरान जहां गुरप्रीत ब्लू सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं व्हाइट कुर्ते के साथ ब्लू ब्लेजर और केसरी पगड़ी में परफेक्ट दिख रहे हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व कॉमेडियन और सीएम ने पत्नी संग गुरूद्वारे में माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान भगवंत मान की मां और बहन भी उनके साथ माथा टेकते नजर आए।
बता दें, भगवंत मान आम आदमी पार्टी से पंजाब के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने भारी बहुमत से पंजाब के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। राजनीती में आने से पहले वह मशहूर कॉमेडियन भी रह चुके हैं। कॉमेडियन के तौर पर भी भगवंत ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
शहर की सडक़ों व चौराहों को दिया जाएगा भव्य रूप, पार्कों में लगाई जाएंगी एलईडी लाइटें - डॉ. कमल गुप्ता
