CM अमरिंदर ने दी सोनू सूद को बड़ी जिम्मेदारी,एक्टर को बनाया कोरोना वैक्सीन का ब्रांड एम्बेसडर

4/12/2021 10:15:19 AM

मुंबई: साल 2020 गुजरने के बाद लगा कि अब डेडली कोरोना वायरस खत्म हो गया है लेकिन इस साल तो वायरस से संक्रमित लोगों के मामले और अधिक बढ़ गए हैं। पहले सिर्फ  महाराष्ट्र में कोरोना से बुरा हाल था मगर अब देश के कई राज्यों में तेजी से कोरोना वायरस फैलने लग गया है। इसी बीच पंजाब में राज्य सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर देना शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

इस काम के लिए पंजाब की सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को चुना। उन्होंने सोनू सूद को कोरोना वैक्सीन कैंपेन का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।

PunjabKesari

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा- 'मुझे इस बात को शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हमारे (पंजाब) कोविड-19 टीकाकरण अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे। मैं हर पंजाबी तक अभियान को पहुंचाने और सभी को जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील करने के लिए उन्हें (सोनू सूद) को धन्यवाद देता हूं।'

PunjabKesari

सीएम से मिले सोनू सूद

सोनू सूद ने 11 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने सोनू सूद को अपने निवास स्थल पर आमंत्रित किया था।  पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा- 'सोनू सूद जैसा कोई दूसरा रोल मॉडल नहीं हो सकता जो लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करे। पंजाब में कोरोना वैक्सीन लेने को लेकर लोगों के बीच काफी शंका और भय देखने को मिल रहा है।'

PunjabKesari

वहीं इस बार में सोनू सूद ने कहा-'यह अभियान एक सम्मान का हिस्सा है। हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी का जल्द से जल्द टीकाकरण हो जाए। हम दोनों मिलकर हर परिवार को कल के लिए सुरक्षित रहेंगे।'

PunjabKesari


बता दें कि मुलाकात के दौरान सोनू सूद ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपनी किताब-'आई एम नो मसीहा प्रजेंट' की। ये किताब मोगा से मुंबई तक के सोनू सूद के जीवन के अब तक के सफर और उनके अनुभवों पर आधारित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News