Twitter पर लोगों ने आलोक पर निकाला गुस्सा, वहीं CINTAA ने अारोपी को भेजा नोटिस

10/9/2018 3:25:53 PM

मुंबई: एक वक्त था जब MeToo मूमेंट सिर्फ हॉलीवुड तक ही सीमित था लेकिन इसका असर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है। अब हर कोई इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों का सिलसिला काफी देर से चलता आ रहा है।

 

इसमें कोई नई बात नहीं हैं। जहां एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर और डांस कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अब टीवी की जानी-मानी निर्माता और निर्देशक विनता नंदा ने टीवी के 'संस्कारी बाबू जी' पर अारोप लगाए है। ये बाबू जी कोई और नहीं बल्कि एक्टर आलोकनाथ है।

हाल ही में अब खुद CINTAA(  सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) के एग्जीक्यूटिव मेंबर ने इस मामले में माफी मांगते हुए जानकारी दी है कि आलोक नाथ को इस मामले में शो-कॉज नोटिस भेजा गया है।  एग्जीक्यूटिव मेंबर सुशांत सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- 'प्यारी विंटा नंदा मैं बेहद शर्मिंदा हूं। आलोक नाथ को आज सुबह एक शो-कॉज नोटिस भेजा गया है कि उन्हें क्यों न निष्काषित कर दिया जाए। दुर्भाग्य से हमें तय प्रोसेस को फॉलो करना होता है। मैं आपसे विनती करता हूं कि आप इस मामले में एक शिकायत दर्ज करवा दें, हम अपनी ओर से आपको पूरा सपोर्ट देंगे।'


 

इतना ही नहीं विनता का ये पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स आलोकनाथ पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। 
 

 

 

कॉमेडियन मल्लिका ने इस बात पर अपने गुस्से निकालते हुए लिखा- ''यह बहुत डरावना है। उन्होंने 90 के दशक में इस बात से अकेले ही कैसे डील किया होगा। सोशल मीडिया का शुक्रिया।''

 

एक्ट्रेस मिनी माथुर ने ट्वीट करते हुए कहा, ''19 सालों तक विनता किस दर्द से गुजरी हैं और उसे बयां भी नहीं कर पाई...इस बात से मैं बहुत उदास और गुस्से में हूं।''

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए कहा- ''दिल दहलाने वाला। ''यह बात सामने आने के बाद सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि आम लोग भी काफी गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर ही अपने गुस्से के बयां कर रहे हैं।

 

 

एक यूजर ने लिखा- ''फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए छोटे शहरों के लोगों को अपनों को ही मनाने में परेशानी होगी। हमारे सपनों को मुश्किल करने के लिए इन लोगों को शर्म आनी चाहिए।''

 

एक यूजर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल उठाते हुए कहा, ''बॉलीवुड हमेशा अपने लोगों के खिलाफ आपराधिक मामलों पर चुप क्यों रहता है।''

 

एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''अगर आलोकनाथ जैसे अभिनेता ऐसे क्राइम करने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो सोचिए ये सुपरस्टार अपनी पावर का कितना दुरुपयोग कर रहे होंगे।'

 

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''अगर कोई फिल्मों में संस्कारी होने की एक्टिंग करता है, तो जरूरी नहीं कि वो सभी संस्कार असल जिंदगी में भी अपनाता होय़ भेड़ की खाल में आलोकनाथ जैसे कई हैं।'' 


क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोमवार रात ही विनता नंदा ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने आलोक नाथ को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि- 'संस्कारी अभिनेता की पत्नी मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। हम दोनों एक-दूसरे के घर के पास में ही रहते थे। उन दिनों मैं टीवी के नंबर वन शो ‘तारा’ को प्रोड्यूस कर रही थी और लिख भी रही थी। वो मेरे शो में लीड एक्टर थे। वह शराबी थे, बेशर्म थे और घिनौने भी, लेकिन वो उस दौर में टीवी के स्टार भी थे.।साल 1994 में उन्होंने मेरे साथ रेप करने की कोशिश की थी।' हलांकि अलोक ने इस मामले में अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। 
 

 

Neha