शाहरुख खान की हीरोइन करने जा रही हैं शादी, इस दिन लेंगी सात फेरे
2/3/2023 1:24:10 PM

नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे’ में कोमल चौटाला का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) को लेकर एक खास खबर सामने आई है। चित्राशी बहुत जल्द शादी (Chitrashi rawat wedding) के बंधन में बंधने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी (Dhruvaditya Bhagwanani) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। दोनों पिछले 11 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
शाहरुख खान की हीरोइन करने जा रही हैं शादी
बता दें कि दोनों 4 फरवरी को बिलासपुर में शादी रचाएंगे। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान किया। चित्राशी ने कहा कि हम दोनों बेहद सिंपल तरीके से शादी करके पैसे बचाना चा रहे थे और ट्रैवल का सोचा था। हम दोनों का प्लान था कि देहरादुन में कोर्ट मैरिज करें, लेकिन परिवार वालों की वजह से ऐसा मूमकिन नहीं हो पाया।
परिवार वालों ने कहा कि ये सभी चीजें एक ही बार होती हैं, तो अब हम यहां है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हम दोनों ही इस शादी को एक सेलिब्रेशन के रूप में देख रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vikram Samvat 2080: नवसंवत्सर 2080 में होंगे 12 नहीं बल्कि 13 मास

देश में पिछले 24 घंटे में सामने कोविड के 1 हज़ार से भी ज्यादा नए मामले, 8 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव मामले