नन्हें बच्चों ने हाथ जोड़ की सोनू सूद के ठीक होनी की दुआ,एक्टर बोला-''कोरोना को भी कहां पता था, हम सिर पर दुआओं का समंदर लेकर चलते हैं''
4/19/2021 8:12:37 AM

मुंबई: मजदूरों के मसीहा बने एक्टर सोनू सूद भी कोविड-19 की चपेट में आने से नहीं बच सके। सोनू सूद ने कल ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि इस समय क्वारंटीन रहने पर लोगों का दुख-दर्द सुनने समझने का अधिक मौका मिलेगा।
कोविड पाॅजिटिव सोनू सूद इस समय भी अपने दर्द को भूल लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं। यही वजह है कि जब से सोनू सूद के कोविड पाॅजिटिव होने की खबर आई लोग परेशान हो गए।
कोरोना को भी कहां पता था
— sonu sood (@SonuSood) April 18, 2021
सर पर दुआओं का समंदर लेकर चलते हैं हम। https://t.co/jXgSisCTUd
लोग कहीं भगवान के साथ सोनू की फोटो लगाकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं तो कहीं छोटे-छोटे बच्चे प्रार्थना में जुटे हुए हैं। हाल ही में सोनू सूद ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे हाथ जोड़ भग्वान से सोनू सूद के लिए दुआ मांग रहे हैं। इस वीडियो के साथ सोनू सूद ने लिखा- कोरोना को भी कहां पता था, सिर पर दुआओं का समंदर लेकर चलते हैं हम।
जारी है सोनू सूद की मदद
कोविड पाॅजिटव होने के बाद भी सोनू सूद लोगों की जमकर मदद कर रहे हैं। हाल ही में जब ट्विटर पर एक शख्स ने सोनू सूद से अपनी पीड़ा बताते हुए मदद की गुहार लगाई तो सोनू सूद ने हौसला दिया कि अगले 30 मिनट में इन्हें आईसीयू और एंबुलेंस मिल जाएगी।
बता दें कि कोरोना संकट के दौरान सोनू सूद पिछले एक साल से लोगों के बीच ‘मसीहा’ बनकर उभरे।नू सूद लगातार इस समय भी लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश में हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए त्योहार की खासियत