भारत की स्वास्थ्य संस्था पर लेखर चेतन भगत का तंज-कोरोना संकट से लें सीख, गलतियां करना ठीक है बशर्ते उन्हें स्वीकार भी करें

5/23/2021 11:15:58 AM

मुंबई: लेखक चेतन भगत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन समाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में चेतन भगत ने कोरोना संकट के भारत की दुर्दशा पर बात की।चेतन भगत ने भारत में जिस तरह से लोग कोरोना काल में ऑक्सीजन , बेड और दवाइयों के लिए तड़प रहे हैं इस पर खुलकर बात की।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि भारत को कोरोना वायरस के बेतहाशा मामलों से पैदा हुए मौजूदा संकट से सीख लेने और अपनी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है।  ये सभी बातें चेतन भगत ने  शनिवार को  गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम (जीएमबीएफ) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा- 'भारत ने 2020 में टीकाकरण को गंभीरता से नहीं लिया जैसे कि दूसरे देशों ने लिया। इस संकट से भारत को खासतौर से स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में सीख लेनी चाहिए। गलतियां करना ठीक है बशर्ते हम उन्हें स्वीकार करें।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा-'जब कोविड-19 खत्म हो जाएगा तो हमें बदलाव की आवश्यकता है। हम सभी काफी हद तक बदल गए हैं। यह बदलाव निजी रूप से, कारोबार के क्षेत्र में होगा और इस तरह से होगा कि एक देश के तौर पर हम कैसे और क्या सीख सकते हैं। इस संकट की एक ही चीज अच्छी है और वह है इससे सबक लेना।'

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News