ऋतिक रोशन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, हैदराबाद में दर्ज हुआ मामला

7/4/2019 2:17:27 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, ऋतिक के खिलाफ धारा 402 और 406 के तहत केपीएचबी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक रिपोर्ट की मानें तो शेषाद्रीनगर के कुकटपल्ली के नागरिक शशिकांत ने उनपर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। 

शिकायतकर्ता ने 22 जून को केपीएचबी पुलिस को दर्ज कराए गई शिकायत में दावा किया था कि उन्होंने दिसंबर 2018 में क्लटफिट सेंटर ज्वाइन किया था। इस जिम सेंटर के ऋतिक ब्रांड एम्बेसेडर हैं। 

शशिकांत ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने इस फिटनेस सेंटर को ज्वाइन करने के लिए 17,490 रुपये सालाना फीस का भुगतान किया था। जो कि डिस्काउंटेड फीस थी।शशिकांत का आरोप है कि ऋतिक युवाओं को भटकाने का काम कर रहे हैं। शशिकांत ने कहा कि फिटनेस सेंटर के नाम पर मासूम लोगों से धन वसूला जा रहा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक इन दिनों अपनी फिल्म 'सुपर 30' को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। 

 

Neha