आखिरकार, उसने अपना असली रंग...पति ने बताया दिमागी रूप से बीमार तो भड़की चारू,बोलीं-''राजीव से शादी करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल''
10/16/2022 10:25:07 AM

मुंबई: एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर चर्चा में आ गईं हैं। बीते महीने ही उनका पति राजीव सेन संग पैचअप हुआ था। तलाक के कगार पर पहुंचे कपल बेटी जियाना के लिए साथ आया था। लेकिन अब एक बार फिर दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई है।
राजीव और चारू ने फिर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए हैं। बीते दिन राजीव ने चारू को ड्रामा क्वीन और दिमागी तौर से बीमार बताया। अब राजीव की इन बातों पर चारू का रिएक्शन सामने आया है।
एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में राजीव के स्टेटमेंट पर रिएक्शन देते हुए चारू ने कहा-'चलो आखिरकार, उन्होंने अपना रंग दिखा ही दिया। राजीव सोशल मीडिया के लिए अलग है और रियल में अलग। सोशल मीडिया पर फेक इमेज बना रखी है पर सच्चाई सिर्फ फैमिली को ही पता होती है।'
जब चारू से पूछा कि दिल्ली जाने के बाद ऐसा क्या हुआ कि राजीव ने आपको ब्लॉक कर दिया? इस पर चारू ने कहा- 'ये उनका स्वभाव है, पहले बिना बताए भागना फिर सभी जगह से ब्लॉक कर देना ताकि कोई कॉन्टैक्ट ना कर सके। तीन साल से यही चल रहा है। उनसे शादी करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी। यही नहीं चारू ने राजीव द्वारा इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किए जाने का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया और कहा कि मैं झूठ नहीं बोल रही हूं।'
गौरतबल है कि इस साल की शुरुआत से ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं। काफी समय तक अनबन के बाद दोनों तलाक तक पहुंच चुके थे। हालांकि दोनों ने ऐन मौके पर सुलह कर लिया था लेकिन करवा चौथ के ठीक पहले दोनों के रिश्ते में फिर से दरार की खबरें सामने आईं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

NSA डोभाल से मिले ब्लिंकन,कहा- वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा अमेरिका

डायरिया प्रभावित क्षेत्र में एक घर से लिए पानी के सैंपल में मिला एस्चेरिचिया कोलाई बैक्टीरिया

Corona Update: कोरोना का खत्म हुआ खतरा! 24 घंटे में आए महज 128 केस

दर्दनाक हादसे ने उजाड़ी 2 परिवार की खुशियां, मची चीख-पुकार