खूबसूरत तस्वीरें: नए घर में बेटी संग खुशी के पल जी रही हैं चारू असोपा, पति से दूर सुष्मिता की भाभी ने लाडली संग बसाया अलग जहान
11/19/2022 2:10:25 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी भाभी चारू असोपा बीते कई समय से अपने शादीशुदा रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े के पब्लिक होने के बाद नौबत तलाक तक पहुंच ही गई। चारू असोपा पति से अलग रह रही हैं। उन्होंने एक छोटा सा आशियाना ले लिया है जहां बेटी संग एक अलग दुनिया बसाई है। हाल ही में चारू ने अपने इस दो कमरे का घर अंदर से दिखाए थे।
वहीं अब चारू ने नए घर से अपनी बेटी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में मां बेटी बालकनी में क्वालिटी समय बिता रही हैं। लुक की बात करें तो चारू व्हाइट सूट में खूबसूरत लग रही हैं। वहीं जियाना व्हाइट प्रिंटिड फ्राॅक में प्यारी लग रही हैं।
शेयर की तस्वीरों में चारू बेटी कभी सीने लगाए तो कभी उसके गाल चूमती नजर आ रही हैं। चारू ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा-'मेरी दुनिया' ❤️🧿। मां-बेटी की इन तस्वीरों फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
चारू असोपा ने हाल ही में अपने यूट्यूब पर व्लॉग शेयर किया था। इस वीडियो में चारू ने इस बार अपने फैन्स को इस छोटे से आशियाने के अंदर की झलक दिखाई है। इस वीडियो को शुरू करने से पहले चारू कहती नजर आ रही हैं कि फैंस उनका घर देखना चाह रहे थे और उनकी डिमांड पर आज वह उन्हें अपना घर दिखा रही हैं। चारू ने दिखाया कि उनके घर में एक लिविंग रूम और एक बेडरूम हैं, जिसके साथ किचन और दो बाथरूम हैं।
बता दें कि साल 2019 में चारू और राजीव की शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के रिश्ते में उठापटक होने लगी और दोनों ने तलाक का फैसला ले लिया। हालांकि, तलाक से ठीक पहले उनका पैचअप हो गया और उसके बाद उनकी बेटी जियाना हुई। जैसे-तैसे चीजें थोड़ी ठीक हुई तो वापस दोनों के बीच तनाव बढ़ गया और बात फिर से तलाक क पहुंच गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Dwijapriya Sankashti Chaturthi: आज शुभ मुहूर्त में करें पूजा, बप्पा भरेंगे खुशियों से झोली

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौत

अमेरिकी अधिकारियों ने प्रीडेटर ड्रोन का संचालन करने वाले भारतीय नौसैनिक अड्डे का किया दौरा

पार्टी में शिवपाल की भूमिका बढ़ाने को लेकर मिले अखिलेश, पुराने नेताओं की सपा में हो सकती है वापसी