चंदन रॉय सान्याल ने शुरू की ''पटना शुक्ला'' की शूटिंग

11/10/2022 1:32:01 PM

टीम डिजिटल। अभिनेता चंदन रॉय सान्याल, जो वर्तमान में  अपनी हालिया रिलीज 'वो 3 दिन' और 'कर्म युद्ध' की सफलता का आनंद ले रहे थे, इस बार अपनी फिल्म 'पटना शुक्ला' के लिए सेट पर वापस आ गए हैं।

इस फिल्म  में वकील की भूमिका निभाने वाले आश्रम के अभिनेता चंदन रॉय सांन्याल झीलों के शहर भोपाल में शूटिंग करेंगे।

नई फिल्म के बारे में बात करते हुए, चंदन ने कहा, "पटना शुक्ला एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है, और विवेक (बुडाकोटी) जैसा कोई व्यक्ति फिल्म का निर्देशन कर रहा है,यह बिल्कुल परफेक्ट है।  पावरहाउस कलाकारों के साथ काम करने के लिए मैं उत्सुक हूं। मैं पहली बार एक वकील की भूमिका निभा रहा हूं और इससे जुड़ी चुनौतियों को लेकर बहुत उत्साहित हूं।"

'पटना शुक्ला' एक कम्प्लीट सोशल ड्रामा है जिसमें रवीना टंडन, चंदन रॉय सान्याल, सतीश कौशिक, मानव विज, जतिन गोस्वामी और अनुष्का कौशिक हैं।

चंदन के आने वाले प्रोजेक्ट में आश्रम सीजन 4, जय मेहता की लुटेरे, अमेजॅन प्राइम की लखोट और कुछ और अघोषित प्रोजेक्ट शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyotsna Rawat


Related News

Recommended News