सैफ की तांडव को लेकर एक्शन में केंद्र सरकार, अमेजन प्राइम वीडियो से मांगा जवाब

1/18/2021 10:52:52 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। वेब सीरीज के निर्माताओं पर भगवान राम, नारद और शिव के अपमान के आरोप लग रहे हैं।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर लगातार इस वेब सीरीज के बैन की मांग उठ रही हैं। वहीं, अब इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। 'तांडव' के खिलाफ भाजपा सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा।

PunjabKesari

उन्होंने प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखकर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव पर हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ाने को लेकर रोक लगाने का अनुरोध किया है। 

 

 

कोटक ने लिखा-'ओटीटी प्लेटफॉर्मों के पूरी तरह सेंसरशिप से मुक्त होने के कारण बार-बार हिंदू भावनाओं पर हमले हुए हैं, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैं अनुरोध करता हूं कि ओटीटी को भारत की अखंडता के हित में विनियमित किया जाए।'

 

 

वहीं महाराष्ट्र भाजपा के विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा-'वेब सीरीज के एक्टर, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।'

PunjabKesari

बता दें कि अली अब्बास जफर निर्देशित इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशू धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, कृतिका कामरा समेत कई बड़े स्टार्स हैं। ये वेब सीरीज एक पॉलीटिकल ड्रामा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News