सेंसर बोर्ड अध्यक्ष ने प्रद्युम्न की हत्या पर लिखी कविता, बॉलीवुड भी सदमे में!

9/13/2017 1:23:08 PM

मुंबई: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की बेरहमी से हुई हत्या ने पूरे भारत को हिला के रख दिया है। साथ ही सोचने को भी मजबूर किया है। फिल्मों से जुड़े लोग भी इस घटना के बाद बहुत सहम गए हैं। जिसके चलते हाल ही में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष बने गीतकार प्रसून जोशी ने इस मुद्दे पर एक कविता लिखकर फेसबुक पेज पर शेयर की। इस कविता में प्रसून ने इंसानी सभ्यता को धिक्कारते हुए कहा-
जब बचपन तुम्हारी गोद में आने से कतराने लगे,
जब मां की कोख से झांकती ज़िन्दगी,
बाहर आने से घबराने लगे,
समझो कुछ गलत है ।
जब तलवारें फूलों पर ज़ोर आज़माने लगें,
जब मासूम आंखों में ख़ौफ़ नज़र आने लगे,
समझो कुछ गलत है
जब ओस की बूंदों को हथेलियों पे नहीं,
हथियारों की नोंक पर थमना हो....