Sandalwood Drug Case: एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी की गिरफ्तारी के बाद सीसीबी ने एक्टर अकुल बालाजी और सं

9/19/2020 12:18:24 PM

मुंबई. इन दिनों ड्रग मामला चारों तरफ काफी गर्माया हुआ है। बंगलुरू ड्रग मामले में कई स्टार्स को गिरफ्तार किया जा चुका है। हाल ही में सीसीबी ने कन्नड़ फिल्मों के एक्टर अकुल बालाजी, संतोष कुमार और कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे युवराज आर वी को भी समन जारी किया है।

PunjabKesari
सीसीबी के एक अधिकारी ने बयान में कहा, ‘ड्रग मामले में जांच के दौरान कॉटनपेट पुलिस थाने में कुछ जानकारी एकत्र की गई थी। इस संबंध में अकुल बालाजी, संतोष कुमार और कांग्रेस के पूर्व विधायक आर वी देवराज के बेटे युवराज आर वी से पूछताछ की जरूरत महसूस की गई।’

PunjabKesari
अधिकारी ने आगे कहा कि उन्हें शनिवार को सुबह 10 बजे सीसीबी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। टीवी शोज और कुछ फिल्मों में काम कर चुके अकुल बालाजी ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है।

PunjabKesari
 बता दें  अब तक पुलिस ने इस मामले में फिल्म एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी, आरटीओ क्लर्क बीके रविशंकर, राहुल थोंस और एक नाइजीरियन साइमन सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कम से कम सात अन्य लोग शामिल हैं, जिनमें पूर्व मंत्री जीवनराज अल्वा का बेटा आदित्य अल्वा भी शामिल हैं।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News