भड़काऊ गाने के मामले में सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलख पर मामला दर्ज किया

2/2/2020 1:34:42 AM

मानसा: पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मानसा पुलिस द्वारा पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला और मनकीरत औलख के खिलाफ हिंसा फैलाने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस से मामले में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को कहा है।

गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला और मनकीरत औलख पर आरोप है कि इन सिंगरों ने अवैध हथियारों का इस्तेमाल करने और गानों के माध्यम से अपराध को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया है, इन्होंने युवाओं को भी गलत दिशा दी है। इसी को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।

करीब दो माह पहले मूसेवाला ने गांव मूसा में पखियां टू... गीत की शूटिंग की थी।

गीत में भड़काऊ गीतों से नौजवानों को भड़काने का आरोप लगा था। थाना सदर मानसा पुलिस ने जिला कानूनी अटार्नी की सलाह के बाद गायक सिद्धू मूसेवाला, मनकीरत औलख व पांच अन्य पर केस दर्ज किया है।

Pawan Insha