दिल का दौरा पड़ने से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कार्टूनिस्ट और फिल्ममेकर का निधन, 56 की उम्र में ली अंतिम सांस

7/17/2021 10:09:54 AM

मुंबई. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, लेखक, पेंटर, कार्टूनिस्ट और एनिमेटेड फिल्ममेकर गौतम बेनेगल का निधन हो गया है। गौतम का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। गौतम ने 56 की उम्र में अंतिम सांस ली है। गौतम के निधन की उनके दोस्त कैजाद ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

PunjabKesari
कैजाद ने कहा- 'मैं गहरे सदमे में हूं। गौतम बंगाल नहीं रहे। कल ही हम एक दूसरे को मैसेज भेज रहे थे। भारत के लिए एक बड़ा दुख, खासतौर पर उनके आर्टिस्ट फैंस के लिए। मैं अभी भी इसपर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं।' कैजाद के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और दुख जता रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें गौतम ने 16 साल की उम्र में बच्चों की मैगजीन 'संदेश' बनाई थी। इसके अलावा गौतम ने भारत के फिल्म प्रभाग के लिए फिल्में बनाई और उनकी फिल्मों को तेहरान, बेलारूस, हिरोशिमा और काहिरा में फिल्म समारोहों के लिए भी नामांकित किया गया। 2010: द प्रिंस एंड द क्राउन ऑफ स्टोन के लिए गौतम को राष्ट्रीय पुरस्कार (रजतकमल) से सम्मानित किया गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News