किंग खान और अनुपम खेर ने की कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात

2/21/2018 12:03:58 AM

मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुंबई में मुलाकात की। कनाडा-इंडिया ए सेलिब्रेशन ऑफ फिल्म कार्यक्रम के दौरान दोनों ने मुलाकात की। इस दौरान जस्टिन ट्रूडो समेत उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। इस दौरान उन्होंने कई और बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात की।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने मुंबई सीआईआई अध्यक्ष शोभना कामिनेनी और आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ चंदा कोचर के साथ भी चर्चा की।

साथ ही इंफोसिस के चेयरमैन सलिल पारेख, आनंद महिंद्रा, सायरस मिस्त्री और बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के साथ भी बैठक की जिसमें व्यापार जगत की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बता दें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 7 दिन के भारत दौरे पर हैं। आज जस्टिन मुंबई में उद्योगपतियों के साथ मुलाकात करेंगें। इसके साथ ही वो फिल्मी जगत के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात भी करेंगे।

इस दौरान ब़ॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो मिले। अनुपम खेर ने उनके साथ कई तस्वीरें खिचवाई। आप भी देखें ये तस्वीरें