अनुष्का के CSF प्रोडक्शन हाउस को छोड़ने के फैसले पर बोले भाई कर्णेश- ''उनके लिए यह मुश्किल था क्योंकि वह हाल ही में मां बनी हैं''

4/20/2022 3:51:43 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 2013 में प्रोडक्शन जर्नी की शुरू की थी। एक्ट्रेस ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ क्लीन स्लेट फिल्मज़  (Clean Slate Filmz) की शुरुआत की थी। हालांकि, पिछले महीने यानि मार्च में अनुष्का ने इस प्रोडक्शन से दूरी बना ली थी और अब उनके भाई अकेले ही इस कंपनी को चला रहे हैं। वहीं अब कर्णेश ने बहन अनुष्का के रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari


मीडिया से बात करते हुए कर्णेश शर्मा ने कहा कि प्रोडक्शन पर फोकस करना अनुष्का के लिए मुश्किल हो रहा था क्योंकि वह हाल ही में मां बनी हैं। क्लीन स्लेट फिल्म्स को उन्होंने शुरू किया था तो उनसे वो कोई नहीं छीन सकता। आज हम जहां भी हैं उनकी वजह से हैं। चाहे एक्टिंग हो या स्टोरी को क्रिएटिव इन्पुट्स देना, वह हमेशा अपना बेस्ट देती थीं। वह अभी अपनी लाइफ के अलग फेज में हैं और हमें उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए। लेकिन अभी भी वह काम कर रही हैं। हमारे पास चकदा एक्सप्रेस है जिसमें वह एक्टिंग कर रही हैं। आगे आप उन्हें उन स्टोरीज में देखेंगे जो हम बना रहे हैं।


कर्णेश ने आगे कहा, 'उनकी प्रायोरिटी अब शिफ्ट हो गई है और उनका समय अब सीमित हो गया है। अब क्योंकि प्रोड्यूसर का 24 घंटे काम होता है तो आप उनसे ये एक्सपेक्ट नहीं करते क्योंकि वह नई मां बनी हैं। आगे पता नहीं क्या होता है। अभी उनका एक फेज चल रहा है जहां वह एक्टर और मां की जिम्मेदारी निभा रही हैं। वहीं दूसरा एक फेज आ सकता है जिसमें वह कमबैक करें। ये जितनी मेरी कंपनी है, उतनी ही उनकी है।'
 

 

 

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

  

 

 

पिछले महीने अनुष्का ने CSF से दूरी बनाने के फैसले पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, एक मां होने के नाते जिसने अपना प्रोफेशनल बतौर एक्टर चुना है। मुझे अपनी लाइफ को नए फैशन की तरह बैलेंस करना है जैसा पहले नहीं हुआ। यही वजह है कि मैंने डिसाइड किया कि जो भी समय मेरे हाथ में है उसे मैं अपने पहले प्यार एक्टिंग को डेडिकेट करने वाली हूं। बस इसलिए मैंने क्लीन स्लेट फिल्म्स से हटने का फैसला लिया है। करनेश अब इस सपने को आगे पूरा करेंगे।'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News