सलमान की इस एक्ट्रैस से डर गए लोग, इन दो फिल्मों को छोड़ा पीछे

1/21/2018 5:10:19 PM

मुंबई: बीते शुक्रवार को 'मुक्काबाज', '1921' और 'कालाकांडी' जैसी फिल्मे रिलीज हुई। इनमें जरीन खान-करन कुंद्रा स्टारर हॉरर फिल्म '1921' ने सबसे ज्यादा दर्शक बटोरे। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘1921’ रिलीज होत ही ही मुश्किलों में भी घिर गई। जिसके चलते यह फिल्म कई मल्टीप्लेक्सेस में रिलीज नहीं की गई है। देश के 4 बड़े मल्टीप्लेक्सेस ने जरीन खान की फिल्म '1921' का बायकॉट कर दिया है। जिसके चलते यह फिल्म PVR, INOX, कार्निवल सिनेमाज और सिनेपोल्स में रिलीज नहीं की गई। हालांकि इसके बावजूद '1921' बाकि दोनों फिल्मों से आगे रही।

#1921Movie had the best Week 1 amongst new releases... Held STRONGLY on weekdays... Fri 1.56 cr, Sat 2.09 cr, Sun 2.80 cr, Mon 1.62 cr, Tue 1.31 cr, Wed 1.12 cr, Thu 1.06 cr. Total: ₹ 11.58 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2018

'1921' ने पहले हफ्ते में लगभग 11 करोड़ की कमाई की। जबकि दूसरे नंबर पर यूपी के टाइसन की कहानी कहने वाली अनुराग कश्यप निर्देशित 'मुक्काबाज' के हिस्से में हफ्ते भर में 7 करोड़ आए। सैफ अली खान स्टारर 'कालाकांडी' का बाजार सबसे खराब रहा। पहले हफ्ते में फिल्म ने 4.50 करोड़ कमाए।