Janta Curfew में नन्हें स्टारकिड्स का कोरोना कमांडो को क्यूट सलाम, किसी ने बजाई थाली तो किसी ने घंटी
3/23/2020 11:04:38 AM

मुंबई: 22 मार्च रविवार को देशभर में कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू लगा। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी वे रविवार शाम 5 बजे कोरोना कमांडो का ताली या घंटी बजाकर शुक्रिया अदा करें। पीएम की इस खास पहल को लोगों के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स ने भी सपोर्ट किया। लेकिन इस मामले में स्टार किड्स भी किसी से कम नहीं रहे। स्टार किड्स ने भी कोरोना कमांडो को क्यूट अंदाज में सलाम किया। तो चलिए डालते हैं ऐसे स्टार्स पर एक नजर...
आराध्या बच्चन
इस दौरान ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन पूरे परिवार के साथ घर की छत पर दिखाई दीं। आराध्या इस दौरान सभी के साथ घंटी बजाती दिखीं।
तारा
एक्टर जयभानुशाली और माही विज की बेटी तारा भी इस दौरान पापा के साथ घंटी बजाती दिखीं।
वियान राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैस राज कुंद्रा के बेटे वियान राज कुंद्रा अपने मम्मी पापा के साथ कुछ इस अंदाज दिखाई दिए।
ईवा
सुरवीन चावला ने अपनी बेटी ईवा के साथ कोरोना कमांडो को थाली बजाकर सलाम किया।
रूही
करण जौहर की बेटी रूही ने कटोरी बजाकर कोरोना कमांडो का थैंक्यू किया।
युग देवगन
काजोल और अजय देवगन के बेटे युग देवगन ने थाली बजाकर कमांडो का धन्यवाद किया।
एक्टर समीर सोनी की बेटी ने गो कोरोना गो के नारे लगाए। उन्होंने पूरे घर में डांस करते हुए थाली बजाई।
श्रेयश तलपड़े अपने क्यूट बेटे के साथ थाली बजाते हुए।
रश्मि देसाई ने अपने भाई के बच्चों संग कोरोना कमांडो को सलाम किया। इस दौरान हाथ में थाली लिए नजर आए।