15 दिनों से ICU में लता मंगेशकर:बॉलीवुड सेलेब्स ने मांगी स्वर कोक‍िला के  जल्द ठीक होने की दुआ,बोले-जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर आइए

1/23/2022 10:25:43 AM

मुंबई: लेजेंड्री स‍िंगर लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। 92 वर्षीय लता 15 दिनों से आईसीयू में हैं। लता जी की उम्र और सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें आईसीयू में डॉक्टर्स की सख्त निगरानी के तहत रखा गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी बताते हैं कि कल से गायिका की तबीयत में सुधार है लेकिन उन्हें अभी आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।

उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें। लेक‍िन इस बीच उनकी तबीयत ब‍िगड़ने की भी खबरें वायरल होने लगी जिस पर स्वर कोक‍िला के प्रवक्ता अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इन खबरों को गलत बताया था। इसके साथ ही ऐसी खबर ना फैलाने की अपील की। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी लता के जल्द ठीक होने की कामना की है। 

अनुपम खेर

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर  स्वर कोक‍िला के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने लिखा-'आदरणीय लता मंगेशकर जी। जल्दी स्वस्थ हो कर वापस अपने घर आइए। पूरा राष्ट्र आपके ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है!'

किरण खेर

किरण खेर ने भी भारतीय पार्श्वगायन की अपरिहार्य और एकछत्र साम्राज्ञी की जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हुए लिखा- 'मैं भारत रत्न लता मंगेशकर जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

स्मृति ईरानी

वहीं मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने अफवाह न फैलाने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा-'लता दीदी के परिवार की तरफ से अनुरोध कर रही हूं कि अफवाह न फैलाएं। उनपर इलाज का असर हो रहा है और ईश्वर की इच्छा हुई तो वह जल्द ही घर लौट आएंगी। अटकलें लगाना बंद करें और लता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करना जारी रखें।'

गौरतलब है कि 8 जनवरी को कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद लता मंगेशकर को कैंडी ब्रीच हॉस्प‍िटल में एडमिट किया गया था। डॉक्टर्स ने कहा था कि लता जी को 10-12 दिनों तक हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा, ताकि डॉक्टर की निगरानी में उनका बेहतर इलाज हो सके। उम्मीद की जा रही है क‍ि लता मंगेशकर ब‍िल्कुल ठीक होकर वापस घर आएं।

Content Writer

Smita Sharma