महाराष्ट्र के अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत, रितेश से लेकर अनुपम ने व्यक्त किया दुख

1/9/2021 11:35:42 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. महाराष्ट्र से हाल ही में एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति ने शोक जताया है। वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी इस घटना से दहल उठे हैं। जेनेलिया, रितेश देशमुख से लेकर पुलकित सम्राट ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और कार्रवाई की मांग की है। 


आग लगने वाले सरकारी अस्पताल में न्यूबॉर्न बेबी से लेकर तीन महीने तक के बच्चे शामिल थे। न्यूबॉर्न बेबी केयर यूनिट के आईसीयू वार्ड में कुल 17 बच्चे थे। जिसमें 7 को बचाया जा सका और 10 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने दरवाजा खोला तो कमरे में धुआं था। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि आग अस्पताल में देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।


इस दर्दनाक हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा, 'यह बहुत ही दिल तोड़ने वाली दुखद घटना है। किसी भी माता- पिता को ऐसा दुख ना मिले। प्रार्थना, शक्ति और उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने अपना बच्चा खो दिया। इस घटना को लेकर जांच की जरूरत है।' 


जेनेलिया ने लिखा, 'सच में ये बहुत ही दिल तोड़ने वाली खबर है। बहुत दुख हुआ।'


अनुपम खेर ने लिखा- 'मेरी संवेदनायें प्रभावित परिजनों के साथ हैं। इस त्रासदी को लेकर मैं शब्दों से परे दुखी हैं। उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे।' 


वही पुलकित सम्राट ने भी इस घटना पर सोशल मीडिया के जरिए शोक जताया है।


 

suman prajapati