CRPF काफिले पर आतंकी हमले से गुस्साया बॉलीवुड, कहा- इसे भुलाया नहीं जा सकता

2/15/2019 5:27:19 PM

मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल दोपहर सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश सहम गया है। इस हमले में अब तक 30 से ज्यादा जवानों के शहीद होने की खबर है। यह उरी से भी बड़ा आंतकी हमला है। इस हमले ने देशवासियों को पूरी तरह हिलाकर रख दिया है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी ने आतंकियों की इस कायरता की कड़ी निंदा करते हुए शहीद हुए नौजवानों के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। 

 

अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''CRPF के जवानों पर हुए आतंकी हमले  में शहीद हुए देश के जवानों के लिए बेहद दुखी हूं। भगवान शहीदों की आत्मा को शांति दे और उनके परिवारों को दुख से लड़ने की शक्ति प्रदान करे। हम इसे भूल नहीं सकते।''

 

अजय देवगन

अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''यह हमला भयानक है। गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।''

अनुपम खेर

अनुपम खेर भी इस आत्मघाती हमले पर दुख जताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा हैं- 'इस कायरता भरे हमले को जानने के बाद अंदर से बहुत दुखी हुआ हूं और गुस्सा भी हूं, जिन परिवारों ने अपना बेटा, भाई, पति, पिता और बच्चों को इस हमले में खोया है उनके लिए मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं और हमारे घायल जवानों के जल्द ठीक होने की भी कामना करता हूं।'

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर कहा- ''पुलवामा से भयानक खबर आई है। आज जब लोग प्यार का त्योहार मना रहे हैं तब नफरत करने वालों ने ये कायरता भरा काम किया। शहीदों के परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है।''

मधुर भंडारकर 

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर कहा-''जवानों पर हुए हमले से दुखी हूं। शहीदों के परिवार और बहादुर जवानों के साथ मेरी सहानुभूति है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''


रितेश देशमुख 


रितेश देशमुख ने कहा- ''पुलवामा से बेहद ही दर्दनाक खबर आई है। शहीदों के परिवार के साथ सहानुभूति रखता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है।''

मोहित रैना


एक्टर मोहित रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा-''भारत के बहादुर जवानों की आत्म को शांति मिले। जिंदगी का चले जाना जिंदगी का चले जाना ही है। शायद किसी दिन उन्हें ये बात समझ आ जाए।''

 

सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान ने भी इस हमले पर दुख जताया। उन्होंने लिखा- मेरा उस समय दिल दहल गया जब हमारे देश के जवान अपनी जिंदगी गवां दिए और उनके परिवार वाले शहीद के परिवारवाले बन गए हमारे परिवार वालों के बचाने के लिए। 

 

प्रियंका चोपड़ा

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इस आतंकी हमले से काफी हैरान हैं। प्रियंका ने ट्वीट किया- 'नफरत का कोई जवाब नहीं होता है। शहीदों और घायल जवानों के परिवारवालों को ताकत मिले।'


 

जावेद अख्तर

मशहूर कवि और गीतकार जावेद अख्तर ट्विटर पर लिखा है- सीआरपीएफ से मेरा बेहद खास रिश्ता रहा है, मैंने कलम को कागज पर रखने से पहले उनका गान लिखा है, मैं कई सीआरपीएफ के अधिकारियों से भी मिल चुका हूं और बहादुरों के लिए मैंने उनसे हमेशा सम्मान और प्यार सिखा है। मैं शहीदों के लिए दुख प्रकट करता हूं। 

अनुष्का शर्मा

अनुष्का ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती की खबर पढ़  दुख हुआ। मेरी संवेदना और प्यार शहीद परिवार के लिए।'

 

ऋषि कपूर

इन दिनों न्यूयॉर्क में  इलाज करवा रहे ऋषि कपूर ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की और कायराना बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'यह हमला कायरता को दर्शता है, इतना खतरनाक क्राइम करने वाले कश्मीर के लोगों के दोस्त नहीं बन सकते। हम बहादुर जवानों के परिवार वालों के साथ खड़े हैं।'

 

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने ट्विटर पर दुख प्रकट किया और लिखा- 'पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुआ आंतकी हमाल घृणापूर्ण और कायरता भरा है। हमारे बहादुर जवानों के परिवारवालों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।'

विक्की कौशल

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के एक्टर विक्की कौशल ने पुलवामा आतंकी हमले पर दुख प्रकट करते हुए लिखा- 'पुलवामा हमले की खबर सुनकर मैं काफी हैरान और दुखी हूं। शहीद हुए बहादुर जवानों के परिवारवालों के लिए मेरी संवेदना है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना हूं।'

आलिया भट्ट

पुलवामा हमला आतंकी की कायरता को दिखाता है। शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।


शाहरुख खान

शाहरुख खान ने ट्विटर कर दुख प्रकट किया और लिखा- हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। हमारे देशवासियों की आत्माएं, जिन्होंने हमारे लिए अपनी जान की बाजी लगाई है। #Pulwama


ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने इस हमले पर दुख जताते हुए कहा- पुलवामा हमले के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। जवानों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

फरहान अख्तर

फरहान अख्तर ने लिखा पुलवामा में हुए भयानक और कायरतापूर्ण आतंकी हमले का पता चला। निराश और दुःखी। सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के साथ दु:ख में संयुक्त उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना।

शबाना आजमी

पुलवामा हमला भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का कोई तरीका नहीं है। मैं दुखी परिवारों के साथ एकजुटता में खड़ी हूं।
 

हेमा मालनी

एक्ट्रेस हेमा मालनी ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा- हमारे CRPF के काफिले पर एक कायरतापूर्ण हमला! यह केवल जानवर हैं जिनके पास मानव जीवन के लिए कोई सम्मान नहीं है जो इतनी निर्दयता से मार सकते हैं! मेरा दिल उन शहीदों के प्रति  दुखी है जिन्होंने अपने जीवन को खो दिया है-उन युवा लोगों को जिन्होंने इतनी सोच-समझकर नरसंहार किया है! RIP भारत के प्यारे बेटे


 

सोनू सूद 

पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण हुए इस हमले से गहरा दुःख हुआ..हमारे #CRPFJawans के जीवन के लिए और उनके कई परिवारों को जीवन के लिए दुःख में छोड़ना अकारण है! इस नुकसान को सहन करने के लिए सर्वशक्तिमान उन्हें ताकत दे सकते हैं। आज हर भारतीय उनके लिए प्रार्थना करता है। जय हिन्द।

विशाल डडलानी

सिंगर विशाल डडलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा- हमारे सैनिकों पर कायरतापूर्ण हमला। हमउनके और उनके परिवारों के सम्मान और कृतज्ञता के आगे झुक सकते हैं। मैं बस उम्मीद करता हूं कि आईएसआई को इस हमले की जांच के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता है, जैसे वे पठानकोट में थे।

 

करण जौहर

फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा- मेरी प्रार्थनाएं और सहानुभूति पुलवामा हमलों के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।

 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवानों को श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था। इस काफिले में सीआरपीएफ की करीब 78 गाड़ियां थीं। बताया जा रहा है कि इस हमले का मास्टरमाइंड भी मसूद अजहर ही है। जिस तरह से पाकिस्तान के पीओके में बैठ कर उरी हमले की साजिश रची गई थी ठीक उसी तरह ही इस हमले की साजिश भी की गई। 

 


 

Smita Sharma