Bollywood News: ड्रग मामले में शाहरुख की मैनेजर से पूछताछ, मीनू मुमताज का कनाडा में निधन तो विशाल की हरकतों पर फूटा तेजस्वी का गुस्सा

10/23/2021 4:18:30 PM

मुंबई: बी-टाउन में इन दिनों बस शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले को लेकर ही चर्चाएं हैं। शनिवार सुबह शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी को एनसीबी के ऑफिस के बाहर देखा गया। पूजा को ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वहीं दूसरी तरफ उज्जैन पहुंचे अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 की शूटिंग शुरु करने से पहले  महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। जानिए बॉलीवुड की आज की खबरें...

PunjabKesari

 

1. ड्रग मामले में शाहरुख की मैनेजर से पूछताछ 

एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आर्थर जेल में कैद हैं। कोर्ट ने 21 अक्तूबर को आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। एनसीबी लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है। गुरूवार को एनसीबी ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर छापा मारा और पूछताछ के लिए समन भेजा। अनन्या से बीते दो दिनों से इस मामले में पूछताछ हो रही हैं। वहीं शनिवार सुबह शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी एनसीबी के ऑफिस पहुंची है। एनसीबी ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए पूजा को बुलाया है। एनसीबी पूजा के आर्यन के खाने के बारे में भी पूछ सकती है। 

 

PunjabKesari

2. एक्ट्रेस मीनू मुमताज का कनाडा में निधन
 

एक्ट्रेस मीनू मुमताज का कनाडा में निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 79 की उम्र में अंतिम सांस ली है। एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनके भाई अनवर अली ने दी है। मीनू कॉमेडियन महमूद की बहन थीं। 26 अप्रैल 1942 में मीनू का जन्म हुआ था। एक्ट्रेस ने बचपन से ही डांस की ट्रेनिंग ली थी। महमूद का पूरा परिवार फिल्मों से जुड़ा हुआ था इसके कारण मीनू भी फिल्मों में आ गई। 

PunjabKesari

3. बस रोते रहते हैं जेल की कोठरी में कैद शाहरुख के शहजादे 


करीब 350 करोड़ रुपए के 'मन्नत' में रहने वाले आर्यन खान आज जेल की सलाखों के पीछे जीने को मजबूर हैं। किंग खान के बेटे आर्यन खान इस समय ड्रग केस के चलते ऑर्थर जेल में कैद है। आए दिन जेल में कैद आर्यन को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती हैं। हाल ही में खबर आई है कि जेल में कैद 23 साल के आर्यन अंदर रोते रहते हैं और खाना-पीना क्या वॉशरूम तक जाने से बचने की कोशिश करते हैं। जेल के अंदर आर्यन के करीब रह रहे कैदियों में से किसी ने बताया है कि उसने उन्हें रोते हुए देखा है। बताया गया है कि आर्यन को जेल का खाना तो पसंद नहीं ही आ रहा है, वह वहां का पानी भी ढंग से नहीं पी रहे हैं। जानकारी यह भी मिली है कि आर्यन खान हाइजीन इशू को लेकर वहां का वॉशरूम इस्तेमाल करने से भी बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

PunjabKesari

3. गृह मंत्री अमित शाह को बर्थडे विश करने पर ट्रोलर्स के निशाने पर
 


एक्ट्रेस सारा अली खान ने थोड़े ही समय में बॉलीवुड में अच्छी पहचान बना ली है। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। 22 अक्तूबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह का बर्थडे थी। सारा ने ट्वीट कर अमित शाह को बर्थडे विश किया, जिसके कारण एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। सारा ने बर्थडे विश करते हुए लिखा कि 'माननीय केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं'। सारा के इस ट्वीट को यूजर्स उनसे जुड़े ड्रग्स कनेक्शन से जोड़ रहे हैं। 

 

<

4. 'वो चढ़-चढ़ के मुझे गले लगाते हैं'' तेजस्वी प्रकाश ने बताई विशाल कोटियन की करतूत

'बिग बॉस 15' में नजर आ रही एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में जय भानुशाली से विशाल कोटियन के गंदे व्यवहार को लेकर खुलकर बात की। तेजस्वी ने कहा वह विशाल कोटियन के व्यवहार को लेकर अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी ने कहा कि  उन्होंने इशारे से विशाल को समझाने की भी कोशिश की लेकिन शायद उन्हें यह समझ नहीं आ रहा। जस्वी जय से बोलती नजर आ रही हैं-'मैं रियल हूं, जैसी हूं वैसी ही नजर आती हूं। मैंने कभी किसी के बारे में तुमसे कोई शइकाय नहीं की। उनका ह्यूमर क्या है- आ गले लग जा। यह सब गंदा ह्यूमर है और जो कभी भी टेलिकास्ट नहीं कर पाएंगे। वो चढ़-चढ़ के मुझे गले लगाते हैं। मैं इतनी बार उन्हें पुश करती हूं, मजाक में करती हूं ताकि उनको बुरा ना लगे... मुझे पता है उनका ऐसा कुछ इरादा नहीं है लेकिन यह ह्यूमर नहीं है।' 

PunjabKesari
 

5. अक्षय कुमार ने किए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन

बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। दरअसल, अक्षय कुमार यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 की शूटिंग के लिए आए हैं।शूटिंग शुरु करने से पहले अक्षय कुमार ने शनिवार सुबह महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। 

PunjabKesari

 

6. 'हिन्दू होने पर शर्मिंदा हूं' नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने ''जयश्री राम'' के नारे लगाने पर भड़कीं स्वरा भास्कर    

बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इंडस्ट्री की उन हसीनाओं में से हैं जो ना सिर्फ बाॅलीवुड से जुड़े मुद्दों पर बल्कि समाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बात कहती हैं। हाल ही में स्वरा ने गुरुग्राम मामले में ट्वीट किया है।

 

दरअसल, शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्‍टर 12-A की एक निजी संपत्ति पर जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग शांतिपूर्वक नमाज अदा कर रहे थे, तभी एक उग्र भीड़, जिसमें कथित तौर पर बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल थे, वहां पहुंच गई और नमाज़ पढ़ रहे लोगों के सामने 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगे। इससे इलाके में तनाव व्‍याप्‍त हो गया।  इस दौरान की वीडियो शेयर कर स्वरा ने लिखा- 'हिंदू होने के नाते मैं शर्मिंदा हूं।' 

PunjabKesari

7. 'ये कोई प्रोडक्‍शन हाउस नहीं जहां मर्जी से आओगी'  देरी से आई अनन्या को समीर वानखेड़े की फटकारा

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से क्रूज ड्रग्‍स केस में बीते 2 दिनों से लगभग सवा 6 घंटे की पूछताछ हुई। शुक्रवार को एनसीबी ने अनन्या पांडे से चार घंटे की लगातार पूछताछ के बाद एनसीबी ने अनन्‍या को सोमवार को एक बार फिर सवाल-जवाब के लिए बुलाया है।  NCB ने अनन्‍या को सुबह 11 बजे ही पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन एक्ट्रेस करीब साढ़े तीन घंटे की देरी से एक्‍सचेंज बिल्‍ड‍िंग पहुंचीं। लेट आने की वजह से जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडे को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा-'आपको 11 बजे बुलाया गया था और आप अब आ रही हैं। यहां के अधिकारी आपके इंतजार में नहीं बैठे हैं। ये कोई आपका प्रॉडक्शन हाउस नहीं है, ये एक सेंट्रल जांच एजेंसी का ऑफ‍िस है, जितने बजे बुलाया जाए उसी समय पर पहुंच जाया कीज‍िए।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News