19वें न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी भारत की ये फिल्में

5/10/2019 1:13:03 AM

न्यूयॉर्कः बॉलीवुड की फिल्में देश में तो धमाल मचाती ही है, इसी के साथ वह विदेशों में भी धूम मचाती नज़र आ रही है। जी हां, 19वें न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव में भारतीय उपमहाद्वीप की कई मशहूर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें गुरिंदर चड्ढा और रितेश बत्रा जैसे फिल्मकारों की फिल्मों को भी दिखाया जाएगा। 

प्रमुख सांस्कृतिक संगठन ‘इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल‘ (आईएएसी) द्वारा प्रस्तुत और न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा समर्थित ‘न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव' मंगलवार को यहां रोहेना गेरा निर्देशित फिल्म ‘सर' के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ। इसमें तिलोत्मा शोम और विवेक गोंबर मुख्य भूमिका में हैं। रितेश बत्रा द्वारा निर्देशित ‘फोटोग्राफ' उत्सव का आकर्षण होगी। इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', ‘द्रौपदी अनलीश्ड', ‘सिंधुस्तान', ‘भोगा खिड़की' आदि एनवाईआईएफएफ में प्रदर्शित की जाने वाली कुछ मशहूर फिल्मों में शामिल है।

Pawan Insha