आमिर और शाहरुख समेत कई फिल्मी सितारें पहुंचे पीएम मोदी के घर, महात्‍मा गांधी पर हुई चर्चा

10/19/2019 11:23:04 PM

मुंबईः पीएम मोदी ने शनिवार को फिल्‍मी दुनिया के आमिर खान, शाहरुख खान, कंगना रनौत, सोनम कपूर समेत कई सितारों से मुलाकात की। बता दें ये सभी महात्‍मा गांधी की जयंती के 150 साल पूरे होने के मौके पर पीएम आवास पर जुटे थे।

इस मौके पर पीएम मोदी ने फिल्मी सितारों ने भी शिरकत की।

फिल्मी सितारों की तारीफ करते हुए कहा कि 'गांधी जी सादगी के पर्याय हैं। उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं।

महात्मा गांधी के आदर्शों को मशहूर बनाने के लिए फिल्म और टीवी की दुनिया के कई लोग अच्छा काम कर रहे हैं।' 

शाहरुख खान ने पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा, 'एक अच्‍छे काम के लिए हम सब लोगों को साथ लाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्‍यवाद. हमें दुनिया को गांधी के विचारों से एक फिर से परिचित कराना चाहिए।'

फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा, "पहली बार ऐसा लगा कि हमारी इंडस्ट्री को हमसे ज्यादा कोई जानता है, हमारी पॉवर को कोई जानता है और हमें प्रेरित कर रहा है कि हम आगे बढ़कर देश, समाज, इंडस्ट्री और खुद के लिए कुछ कर सकते हैं"

 

खास मुलाकात के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार व्यापक हैं।


बात करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा- 'महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलिविजन जगत के तमाम शानदार काम कर रहे हैं। आप लोगों को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भी जाना चाहिए, जहां देश और दुनिया से लोग आ रहे हैं।'

 

 

Pawan Insha