COVID-19: उर्वशी रौतेला ने इंटरनेशनल लेवल पर शुरू किया जागरूकता अभियान

3/25/2020 4:54:53 PM

नई दिल्ली। हमारे देश के नायक कहे जाने वाले बॉलीवुड सितारे कोरोना जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने की दिशा में पूरी तरह से अग्रसर हैं। यह कार्य सिर्फ हमारे देश तक ही सिमित नहीं है बल्कि कुछ सितारे ग्लोबली भी इस प्रयास में लगे हुए हैं। इसमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) शामिल हैं। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है। वे इंटरनेशनल कॉमेडियन और अभिनेता एंड्रयू बैचलर ,जिन्हें हम किंग बैश के नाम से जानते हैं ,के साथ सहयोग करके कोरोना के खिलाफ जागरूकता फैलाने का प्रयास करती हुई नजर आईं। दोनों हस्तियां सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर लाइव नजर आए।

उर्वशी के कही ये बात
अभिनेत्री का किंग बैश के साथ आने का पूरा उद्देश्य भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के खिलाफ  जागरूकता पैदा करना था। क्योंकि ज्यादातर लोग COVID-19 को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा ' मैंने और किंग बैश ने लोगों से सरकार और चिकित्सा टीम के साथ सहयोग करने का आग्रह किया। हमें नियमों का पालन करना होगा, हमें सावधानी बरतनी होगी। यह केवल हमें सुरक्षित रहने में मदद करेगा, इसके लिए आपको घर के अंदर रहना होगा और कोरोना की चेन को तोड़ना होगा ताकि हम एक स्वस्थ और COVID मुक्त दुनिया पा सकें।'

उर्वशी ने दिए फैंन्स के सवालों के जवाब
इस लाइव में उर्वशी और किंग बैश शामिल हैं जिन्होंने अपने संबंधित प्रशंसकों द्वारा पूछे गए COVID-19 संबंधित सवालों के जवाब दिए। कोरोना वायरस (COVID-19) एक संक्रामक रोग है जो गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम कोरोना वायरस 2 (SARS-CoV-2) के कारण होता है। इस बीमारी की पहचान सबसे पहले 2019 में मध्य चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में हुई थी, और तब से अब यह विश्व स्तर पर फैल गई। जिसके परिणाम स्वरूप 2019-20 कोरोनो वायरस महामारी का रूप ले चुकी है।

Chandan