Video: कंगना के ऑफिस पर BMC का छापा, एक्ट्रेस बोलीं- कल को ये बिना नोटिस इसे तोड़ देंगे....

9/7/2020 4:41:08 PM

मुंबई: बाॅलीवड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेताओं के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जहां सोमवार सुबह केंद्र ने कंगना को 'Y' सुरक्षा दी। वहीं दोपहर को 
कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने रेड डाली।

इस बात की जानकारी खुद कंगना ने वीडियो शेयर कर दी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने  बीएमसी की इस रेड को बदले की कार्रवाई बताया है। कंगना ने इस बारे में एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। 

कंगना ने एक ट्वीट में लिखा-'ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत करके कमाया है। मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं, मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।'

 

 

उन्होंने आगे लिखा- बीएमसी के लोग जबरन ऑफिस में घुस आए और जांच करने लगे। उन्होंने पड़ोसियों को भी परेशान किया और कहा, वो जो मैडम हैं उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। कंगना ने आशंका जताई कि कल उनका ऑफिस तोड़ा जा सकता है।

 

अपने अंतिम ट्वीट में कंगना ने  लिखा- मेरे पास सभी दस्तावेज हैं और बीएमसी की परमिशन्स हैं. मेरी प्रॉपर्टी पर कुछ भी अवैध नहीं हुआ है। बीएमसी को नोटिस के साथ अवैध निर्माण को दिखाने के लिए एक स्ट्रक्चर प्लान भी भेजना चाहिए, आज उन्होंने मेरे ऑफिस पर छापा मारा और कल बिना किसी नोटिस के वे पूरी जगह को ध्वस्त कर देंगे। कंगना के इन ट्वीट्स पर फैंस भी काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई फैंस ने बीएमसी के एक्शन को गलत बताया है।

बता दें कि कंगना एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत में काफी कॉन्ट्रोवर्शियल बयान दे रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई ड्रग्स कनेक्शन का भांडा फोड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस और शिवसेन को भी आड़े हाथ लिया। कंगना के इन बयानों के चलते वे सेलेब्स के निशाने पर तो आईं ही लेक‍िन कुछ राजनितिक पार्ट‍ियों से भी उन्होंने झगड़ा मोल ले लिया। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने देख लेने की धमकी दी थी।

Smita Sharma