BMC ने सोनू सूद को भेजा नोटिस, जुहू में रेजिडेंट बिल्डिंग से अवैध निर्माण हटाने के दिए आदेश

12/6/2021 1:05:18 PM

मुंबई. एक्टर सोनू सूद किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं। हाल ही में बीएमसी ने सोनू को नोटिस भेजा है। बीएमसी ने एक्टर को ये नोटिस जुहू स्थित एक रेजिडेंट बिल्डिंग को होटल बनाने और उसमें अवैध निर्माण को लेकर भेजा है। जुलाई में बीएमसी ने सोनू को अपने जुहू होटल को वापस रेजिडेंट बिल्डिंग में बदलने और किए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा था। सोनू ने बीएमसी से कहा था कि वह खुद ही इस बिल्डिंग को रिनोवेट करेंगे लेकिन एक्टर ने ऐसा नहीं किया।

PunjabKesari
बीएमसी ने सोनू को भेजे नोटिस में लिखा है- 'आपने अपने पत्र में कहा था… कि आपने बिल्डिंग की मौजूदा पहली से छठी मंजिल में रहने/खाने की गतिविधि बंद कर दी है और इसका उपयोग स्वीकार की गई प्लानिंग के अनुसार रेजिडेंट्स के लिए किया जाएगा। साथ ही आपने उस आवश्यक कार्य का भी उल्लेख किया है। साथ ही आपने उल्लेख किया था कि जोड़ने/बदलने/पुनर्स्थापन के लिए आवश्यक कार्य प्रगति पर है … इस कार्यालय (बीएमसी का कार्यालयल) ने 20.10.2021 को साइट का निरीक्षण किया है और यह देखा गया है कि आपने अभी तक स्वीकृत योजना के अनुसार काम शुरू नहीं किया है।'

PunjabKesari
सोनू ने बीएमसी के इस नोटिस का जवाब देते हुए कहा- 'हम पहले ही इसे बदल चुके हैं। हमने बीएमसी को ब्योरा जमा कर दिया है और डॉक्यूमेंटशन की प्रक्रिया चल रही है। मैं कोई अवैध गतिविधि नहीं कर रहा हूं और यह स्वीकृत योजना के अनुसार एक आवासीय संरचना बनी रहेगी।'

PunjabKesari
सोनू सूद के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराने वाले कार्यकर्ता गणेश कुसमुलु ने कहा- 'बदलाव नहीं हुआ है। होटल को अब गर्ल्स हॉस्टल में तब्दील कर दिया गया है। लोकायुक्त के आदेश के बावजूद बीएमसी अवैध निर्माण नहीं हटा रही है। बीएमसी केवल नोटिस जारी कर रही है और कार्रवाई में देरी कर रही है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News