आमिर के पटाखे वाले एड पर BJP सांसद ने जताई आपत्ति, बोले- सड़कों पर नमाज से होने वाली परेशानी पर भी विज्ञापन जारी करें

10/22/2021 11:02:55 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार आमिर खान बीते कई दिनों से अपने एक विज्ञापन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिर खान टायर कंपनी सीएट लिमिटेड की एक एड में लोगों को सलाह दे रहे हैं कि दीवाली पर गलियों में पटाखे ना फोड़ें। इसे लेकर बीते दिनों लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। वहीं अब इसी एड को लेकर बीजेपी से सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने आपत्ति जताई है।

 

 

अनंत कुमार हेगड़े ने सिएट टायर्स के एमडी और सीईओ अनंत वर्धन गोयनका को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने नमाज के दौरान सड़कों पर जाम की वजह से लोगों को हो रही परेशानी पर एक विज्ञापन जारी करने का आग्रह किया है। इतना ही नहीं, अनंत कुमार ने ये भी बताया है कि उनके इस विज्ञापन की वजह से हिंदुओं के बीच रोष पैदा हो रहा है।

PunjabKesari

 

अनंत कुमार हेगड़े ने लिखा, ‘आपकी कंपनी का हालिया विज्ञापन, जिसमें आमिर खान लोगों को सड़कों पर पटाखे ना फोड़ने की सलाह दे रहे हैं। वे बहुत अच्छा संदेश दे रहे हैं। आम मुद्दों के लिए आपकी चिंता पर जनता को तालियां बजानी चाहिए। लेकिन मैं भी सड़कों पर लोगों की एक और समस्या का समाधान करने की मांग करता हूं। आप हर शुक्रवार को नमाज के नाम पर और मुसलमानों द्वारा अन्य मौकों पर सड़कों को अवरुद्ध करने को लेकर भी विज्ञापन जारी करें।’

 

उन्होंने आगे कहा, यह भारतीय शहरों में एक सामान्य दृश्य है जहां पर मुसलमान भीड़-भाड़ वाली सड़कों को जाम करते हैं और वहां पर नमाज अदा करते हैं। उस समय एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ियां भी जाम में फंस जाती हैं, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है।’

इसके साथ ही अनंत कुमार हेगड़े ने कंपनी का ध्यान ध्वनि प्रदूषण की ओर करने की कोशिश की। उन्होंने पत्र में आगे कहा कि वह कंपनी के विज्ञापनों में ध्वनी प्रदूषण का मुद्दा भी उठाएं, क्योंकि हमारे देश में हर दिन जब अजान होती है तो मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर से तेज आवाज निकलती है। वो आवाज बहुत तेज होती है। शुक्रवार को कुछ समय के लिए इसे और ज्यादा बढ़ा दिया जाता है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नही, काम करने वाले लोगों और कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। पीड़ितों की सूची काफी लंबी है, लेकिन यहां पर कुछ ही बातों का उल्लेख किया गया है।
 
अनंत ने लिखा, ‘आप आम जनता के सामने आने वाली समस्याओं के प्रति बहुत उत्सुक और संवेदनशील हैं और आप भी हिंदू समुदाय से हैं। मुझे यकीन है कि आप सदियों से हिंदुओं के साथ किए गए भेदभाव को महसूस कर सकते हैं। आजकल, एक ‘हिंदू विरोधी अभिनेताओं’ का समूह हमेशा हिंदू भावनाओं को आहत करता है, जबकि वे कभी भी अपने समुदाय के गलत कामों को उजागर करने की कोशिश नहीं करते हैं।’
 
आखिर में अनंत कुमार हेगड़े ने लिखा कि, इसलिए, मैं आपसे इस विशेष घटना का संज्ञान लेने का अनुरोध करता हूं, जहां आपकी कंपनी के विज्ञापन ने हिंदुओं में अशांति पैदा की है।’ हेगड़े ने उम्मीद जताई कि भविष्य में गोयनका की कंपनी हिंदू भावनाओं का सम्मान करेगी और इसे किसी भी तरह से चोट नहीं पहुंचाएगी।
ये भी पढ़ें...

Read more: https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/bjp-mp-anant-kumar-hegde-objected-to-aamir-khan-firecracker-advertisement-said-this-about-namaz-on-the-streets


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News