सुशांत सिंह मामले में निर्देशक रूमी जाफरी के घर पहुंची बिहार पुलिस, 4 घंटे तक की पूछताछ
8/2/2020 10:58:22 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. बिहार के पटना पुलिस स्टेशन में सुशांत सिंह राजपूत का मामला दर्ज करने के बाद बिहार पुलिस एक्शन में आई हुई है। मामले को जांचने के लिए पुलिस मुंबई पहुंची हुई है और लगातार सुशांत के संपर्क रखने वालों से पूछताछ कर रही है। बीते शनिवार बिहार पुलिस लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी के घर पहुंची और उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की।
बिहार पुलिस का कहना है कि सुशांत के आखिरी दिनों में रूमी जाफरी उनके और रेहा के क्लोज थे, ऐसे में उनसे काफी अहम जानकारी हासिल की जा सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि जाफरी रेहा चक्रवर्ती और सुशांत को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे। रूमी ने शुरुआत में बताया था कि वह सुशांत की स्थिति के बारे में जानते थे। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस ने रूमी के सामने कई तरह के सवाल खड़े किए।
बता दें अब तक पूछे गए लोगों में से बिहार पुलिस ने सबजे ज्यादा देर तक रूमी जाफरी पूछताछ की है। इस दौरान सुशांत की मौत से जुड़े कई नए तथ्य सामने आए हैं।
पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। जानकारी के लिए बता दे बिहार पुलिस अब तक सुशांत के दोस्त महेश सेठी, कुक अशोक, बहन मीतू सिंह, एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, सुशांत के डॉक्टर चावड़ा और नीरज से पूछताछ कर चुकी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत

यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति