सगाई के बाद नताशा ने मंगेतर हार्दिक और ससुराल वालों संग सेलिब्रेट की पहली होली, इंटरनेट पर छाईं कपल की तस्वीरें
3/11/2020 9:34:14 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस' फेम नताशा स्तांकोविक ने इसी साल किक्रेटर हार्दिक पांड्या संग सगाई की थी।कपल की सगाई की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। वहीं अब सगाई के बाद नताशा और हार्दिक का ये पहला होली सेलिब्रेशन है।
नताशा ने अपनी पहली होली को हार्दिक की फैमिली के साथ सेलिब्रेट की। इस मौके पर नताशा व्हाइट सलवार-पिंक पायजामा और पिंक दुपट्टे में नजर आईं। कपल ने होली फेस्टिवल पर हल्के रंग लगाए।
सामने आईं इन तस्वीरों में हार्दिक के भाई-भाभी भी नजर आ रहे है।नताशा की हार्दिक पांड्या की फैमिली से भी अच्छी पटती है। नताशा मंगेतर हार्दिक के भाई-भाभी संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो नताशा कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स कर चुकी हैं। हालांकि नताशा को पॉपुलैरिटी सुपरहिट सॉन्ग डीजे वाले बाबू गाने से मिली थी। हाल ही में नताशा एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ नच बलिए 9 में नजर आईं थीं। हार्दिक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, एली अवराम जैसी एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

2024 को लेकर जेजेपी का महामंथन, अजय चौटाला ने नेताओं को दिया विजय मंत्र

आज का राशिफल 2 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने हाल में गर्भपात, बंदूक के मामलों में पारित किये आदेश

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल को संबोधित करेंगे