''तू तो अपने पापा की भी नहीं हुई तो किसी और की क्या होगी..अर्चना की सुंबुल से हुई तू-तू, मैं-मैं,गुस्से में इमली बोलीं-''मार मार के मोर बना दूंगी''
11/6/2022 11:23:46 AM

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 16' में आने के बाद से ही टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर चर्चा में बनी हुई हैं। कभी अपने गेम प्लान को लेकर तो कभी शालीन भनो के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर। जब से बिग बाॅस शुरू हुआ है तब से ही सुंबुल खोई खोई नजर आ रही हैं। इस वजह से उन्हें उनके पिता और सलमान खान से खूब डांट भी सुनने को मिली।
वहीं अब पहली बार सुंबुल का सब्र का बांध टूटा।जो सुंबुल अभी तक बिग बॉस के घर में दिखाई नहीं दे रही थी, जिस सुंबुल को हर एक फैसला लेने में किसी ना किसी की जरूरत पड़ती थी आज वही सुंबुल बिग बॉस में अर्चना गौतम से भीड़ती नजर आई हैं।
लगातार लोगों के ताने सुनने के बाद सुंबुल का सब्र का बांध टूट गया है। हर शुक्रवार के वार में सुंबुल को यह कहा जाता है कि आपकी पर्सनालिटी दर्शकों तक नहीं पहुंच पा रही जिस बात का फायदा उठाते हुए घर का हर एक सदस्य सुंबुल को इस बात को लेकर ताने मारता रहा लेकिन इस बार जब वही ताना अर्चना गौतम ने मारा तो सुंबुल उन पर चढ़ पड़ी और दोनों के बीच तगड़ी बहस हुई।
हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अर्चना गौतम और सुंबुल एक दूसरे से भिड़ती नजर आ रही हैं। कैटफाइट में अर्चना गौतम सुंबल को ताना मारते हुए कहती हैं-'तू तो अपने पापा की भी नहीं हुई तो किसी और की क्या होगी' बस इतनी बात सुनने के बाद टीवी की इमली का माथा घूम गया। वह गुस्से से लाल पीली हो जाती हैं और अर्चना का धमकाते हुए कहती हैं कि- 'पापा पर गई ना तो मार मार के मोर बना देंगे। गलती से भी मेरे पापा को बीच में मत लाना।'
इस बीच बाकी सभी घरवाले दोनों को चुप कराते नजर आते हैं। शालीन टीना निमृत इस लड़ाई में सुंबुल को सपोर्ट करते हुए अर्चना को खरी-खोटी सुनाते हुए दिखाई दिए थे। लंबे वक्त से जो सुंबुल सब के ताने चुप होकर सुनती जा रही थीं लगता है इस लड़ाई के बाद हमें उस सुंबुल का एक अलग रूप देखने को मिलेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
नवरात्रे के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से करीब 150 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अलग-2 अस्पतालों में भर्ती

Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vastu Tips: घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की रखी ऐसी प्रतिमा तो छा जाएगी गरीबी!

अभी खत्म नहीं हुआ कोविड-19: रोजाना नए मामलों में हुई बढ़ौतरी, 24 घंटे में आए इतने नए संक्रमित केस

Adishakti Peeth Lehda Devi temple: आदिशक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर में उमड़ा जन सैलाब