BB 16: ''मैं देश की अम्बेस्डर तुम सिर्फ एक एक्ट्रेस'' मान्या सिंह के अहंकार पर फूटा सलमान खान का गुस्सा,वीकेंड के वार पर अब्दू को मिला तोहफा
10/7/2022 1:40:32 PM

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 16' को आगाज हुए 1 हफ्ता होने वाला है। आज बिग बाॅस 16 का पहला वीकेंड का वार होगा जिसका हर किसी को सब्री से इंतजार रहा है। इस बार सलमान खान शुक्रवार का वार लेकर आ रहे हैं जहां वह कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे तो कुछ कंटेस्टेंट्स की तारीफ करेंगे। हाल ही में शो के 2 प्रोमो वीडियो सामने आए हैं जिसे देखने बाद ये लग रहा कि ये शुक्रवार का वार घर की काया बदल सकता है।
पहले वीडियो में सलमान खान एक कंटेस्टेंट पर बुरी तरह फटते नजर आ रहे हैं। ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली मान्या सिंह हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इंडियन ब्यूटी मान्या सिंह और टीवी एक्ट्रेस सृजिता डे के बीच शुक्रवार के एपिसोड में भयंकर लड़ाई होने वाली है।
प्रोमो में मान्या सिंह कीचन की ओर बढ़ते हुए सृजिता डे को लेकर कहती हैं-'ये गेम खेल रही है। वह इधर का उधर और उधर का इधर करती है।' फिर देखते ही देखते दोनों भयंकर लड़ने लगती हैं।मान्या सिंह बिग बॉस हाउस में अपने मिस इंडिया होने पर अहंकार दिखाती हुईं कहती हैं-'वह देश की अम्बेस्डर हैं पर वह (सृजिता डे) है क्या...सिर्फ टीवी एक्ट्रेस।'
इस कैट फाइट को देख सलमान खान खासा नाराज होते हैं। सलमान खान से मान्या सिंह को जमकर फटकार पड़ती है वह कहते हैं कि 'मान्या के हिसाब से वह अंगार है और बाकि सब भंगार हैं।' सलमान खान की इस बात को सुनकर पूरे घर में सन्नाटा पसर जाता है।
अब्दू रोजिक को मिलेगा गिफ्ट
अब्दू रोजिक इस सीजन के वह क्यूटीपाई कंटेस्टेंट हैं जो पिछले कई दिनों से अपने डंबल्स को लेकर काफी परेशान थेउनकी इस परेशानी को सलमान खान ने 'शुक्रवार के वीकेंड के वार' में दूर कर देंगे। सलमान खान उन्हें गिफ्ट में डंबल्स गिफ्ट करेंगे जिसके पाकर अब्दू की खुशी का ठिकाना न रहा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

किशोरी का शव कब्र से निकाल कराया पोस्टमार्टमः भाई ने बहन के प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

यूपी के देवरिया में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या