BB 16: घर में फिर हुई हिंसा! शालीन-एमसी स्टैन भिड़े, एक्टर के पीछे फूलदान उठाकर भागे रैपर
11/18/2022 10:09:43 AM

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बाॅस 16' में एक बार फिर हिंसा देखने को मिली। टीना दत्ता की वजह से शालीन भनोट और एमसी स्टैन के बीच भयंकर झगड़ा हुआ। ये झगड़ा इतना बढ़ा कि गाली-गलौज और हाथापाई पर पहुंच गया। शालीन ने बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि वो फुटेज देखें और इस पर एक्शन लें। दरअसल, देर रात टीना का पैर अचानक मुड़ा जिससे उन्हें काफी दर्द होने लगा। इस दौरान शालिम, स्टैन और गौतम उनके पैर को देखने लगे।
तभी टीना शालिन को पैर ना मोड़ने के लिए कहने लगीं।स्टैन शालीन से कहते हैं कि मसाज मत करो हो सकता है, दर्द और बढ़ जाए। लेकिन शालीन स्टैन की बात नहीं ना मानकर वापस मसाज करने लगते हैं। इसके बाद स्टैन को गुस्सा आ जाता है, वो शालीन को भला बुरा कहते हैं और गाली देते हैं।
यहीं से झगड़े की बुरी शुरुआत होती हैं। बोलते-बोलते दोनों पर्सनल कमेंट करने लगते हैं। स्टैन शालीन पर इतना गुस्सा होते हैं कि पास में टेबल पर रखा फूलदान उठाकर शालीन को मारने दौड़ते हैं।इस बीच शिव ठाकरे, साजिद खान, निम्रत कौर, सुम्बुल तौकीर सब दोनों को रोकने की अपनी पूरी कोशिश करते हैं।
अब सलमान खान किसे क्या सजा देंगे। क्या शालीन को मारने के लिए स्टैन को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा या फिर शालीन को भी सटीक सजा दी जाएगी। देखना तो जरूर दिलचस्प होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

UP News: ग्राम प्रधान के अच्छे काम को योगी सरकार देगी सम्मान, 9 थीम पर पाने होंगे 100 अंक

UP News: नैमिषारण्य में सपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आखिरी दिन आज, अखिलेश करेंगे संबोधित...बताएंगे रणनीति

Prayagraj News: दिल दहला देने वाली वारदात, युवक ने प्रेमिका की हत्या कर शव को घर के सेप्टिक टैंक में फेंका