BB 16:''तूने मेरे बाप का नाम लिया, औकात देख अपनी'' अर्चना गौतम को मारने दौड़े साजिद खान! टास्क के दौरान फिर दोनों में हुईं लड़ाई
11/23/2022 12:00:15 PM

मुंबई: रियालिटी शो बिग बाॅस 16 में 23 नवंबर को एक टास्क होगा। इस टास्क के दौरान एक बार फिर अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच बहुत बड़ा झगड़ा होगा। दोनों 'बाप' पर कॉमेंट करने को लेकर आपस में भिडेंगे। इनकी लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि अर्चना को साजिद मारने भी दौड़ते हैं। वहीं अर्चना भी साजिद से बिना डरे पंगा लेती हैं।इसका प्रोमो मेकर्स ने हाल ही में शेयर किया।
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि घर में राशन को लेकर एक टास्क चल रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स एक गाड़ी में बैठे हुए हैं। तभी साजिद खान अर्चना गौतम को लेकर कहते हैं- 'बाहर फेंकी गई है, रोते रोते.. नहीं मत निकालो।' साजिद की बात सुन अर्चना कहती हैं-'ब्लैकमेल करना तो कोई आपसे सीखे।' तभी साजिद कहते हैं- 'हकाले जाने वाले लोगों को लगता है कि उनका बाप चलाता है शो।'
अर्चना भी साजिद को करारा जवाब देती हैं और कहती हैं-'मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो बिग बॉस को चला सकते। आप अपने पापा को बोल दीजिए ना वही चला लेंगे।' अर्चना की बात सुनते ही साजिद खान को मिर्ची लग जाती है। वो गाड़ी से उतर जाते हैं और कहते हैं-'तूने मेरे बाप का नाम लिया चल उतर। औकात देख अपनी।'
फिर अर्चना भी गुस्से में आ जाती हैं और जवाब में कहती हैं-'मेरी मां पर बाद में जाना अपने बाप पर जा। फाड़कर रख दूंगी। चल निकल।'
ये सुनने के बाद साजिद अर्चना को मारने के लिए गुस्से से उनकी तरफ आगे बढ़ते हैं। बस फिर क्या था घर में उथल-पुथल मच जाती है। शिव ठाकरे और एमसी स्टैन हमेशा की तरह साजिद को पकड़ने की कोशिश करते हैं। वहीं बाकी के घरवाले भी दोनों का बीच-बचाव करते हैं।
प्रियंका-अंकित में झगड़ा
दूसरी तरफ घर में प्रियंका और अंकित के बीच भी झगड़ा होता है।प्रियंका अंकित के पास आती हैं और कहती हैं कि 'तूने जिंदगी में मुझे एक बार कॉफी लाकर दी है, वो भी गिना दी मुझे आज।' अंकित उनकी बात का जवाब देते हैं, लेकिन पास में बैठी अर्चना से बात करते हुए। वो कहते हैं, 'ये हमेशा सही होती है, हम हमेशा गलत होते हैं।' प्रियंका को अंकित की ये बात दिल पर लग जाती है। वो अंकित से अकेले में कहती हैं, 'मुझे आपका मजाक बहुत बुरा लगा। यहां पर मैंने अपने हिस्से की भी लड़ाई लड़ी है और तेरे हिस्से की भी।' इसके बाद प्रियंका इमोशनल हो जाती हैं। हालांकि अंकित उनसे माफी भी मांगते हैं।
ये कंटेस्टेंट हुए नाॅमिनेट
इस बार शिव ठाकरे राजा बने हैं। ऐसे में उन्होंने टीना दत्ता और निमृत कौर अहलूवालिया को 'शाही कुक' बनाया है जिसके चलते दोनों नॉमिनेशन से भी बच गई। इस हफ्ते सौंदर्या शर्मा, अंकित गुप्ता, अर्चना गौतम, सुम्बुल तौकीर खान और एमसी स्टैन नॉमिनेटेड हैं। बता दें कि एमसी स्टैन को सजा के तौर पर चार हफ्ते का नॉमिनेशन मिला है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हंगरी, पुर्तगाल सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

भारत और इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई

कुल्लू : अटल टनल सहित कुंजुम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में हिमपात जारी