'बिग बॉस 16' फेम प्रियंका चाहर चौधरी का चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ ग्रैंड वेलकम, ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूम उठीं एक्ट्रेस
2/26/2023 11:06:52 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। 'बिग बॉस 16' का खिताब एमसी स्टैन ने अपने नाम किया। जबकि शिव ठाकरे फर्स्ट रनरअप रहे और प्रियंका चाहर चौधरी दूसरे नंबर पर रही। शो से बाहर आने के करीब 10 दिन बाद अब प्रियंका अपने होम टाउन चंडीगढ़ पहुंची हैं, जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ। प्रियंका के ग्रैंड वेल्कम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही प्रियंका चंडीगढ़ पहुंची तो उनके स्वागत में ढोल नगाड़े बजाए गए। इस दौरान एक्ट्रेस भी ढोल की थाप पर थिरकती दिखीं। ऑफ व्हाइट आउटफिट में प्रियंका बेहद स्टाइलिश दिखीं और गले में फूलों की माला भी पहने नजर आईं।
इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें, 'बिग बॉस 16' से बाहन निकलने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता एक साथ नजर आएंगे। दोनों एक म्यूजिक वीडियो एल्बम में नज़र आने के लिए तैयार हैं। वहीं, प्रियंका चाहर चौधरी अपने कुछ अन्य नए प्रोजेक्ट्स के लिए मीटिंग्स कर रही हैं और उनमें से एक शायद शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर