Bigg Boss 15: नेशनल टीवी पर मायशा- ईशान का Kiss, 1 हफ्ते में ही ऐसी ''इंटिमेसी'' देख लोग बोले-भाई इमरान हाशमी की आत्मा आ गई क्या
10/11/2021 1:30:05 PM

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 15' पहले ही एपिसोड से ये फैंस के बीच धमाल मचा रहा है। जहां एक तरफ कंटेस्टेंट की मस्ती और झगड़े फैंस को मजेदार लग रहे हैं।वहीं अब लव बर्ड्स भी चर्चा में आने लगे हैं। बिग बॉस के सीजन में हर साल कई प्रेम कहानियां बनती हैं।
जहां कुछ प्रेम कहानियां तो ऐसी भी रहीं जो शो में शुरू हुईं और फिर बाहर आते ही खत्म हो गईं तो वहीं कुछ जोड़ियों ने शो से बाहर आने के बाद भी रिश्ता बनाए रखा। इस सीजन में की भी पहली लव बर्ड्स की जोड़ी सामने आ गई है।
इन दिनों बिग बॉस में ईशान सहगल और मीशा अय्यर के बीच प्यार पनप रहा है हालांकि बिग बॉस के अब तक के सीजन में कोई भी जोड़ी इतनी जल्दी एक दूसरे करीब नहीं आई थी ऐसे में फैंस का मानना है कि ये दोनों सिर्फ टीआरपी के लिए ऐसा कर रहे हैं।
हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं। दोनों एख ही बैलकमेंट में नजर आए। 1 हफ्ते में दोनों के बीच ऐसी 'इंटिमेसी' देख लोग भड़क गए।
@BiggBoss we are not here to watch this cringe. This is a family show, stop showing all this as it gets difficult to watch it on tv.
— TejasswiPrakash_FC🧜♀️ (@_TejaTroops_) October 10, 2021
Stop promoting cheap n vulgar stuff!
How can people be so fake and do all this within a week.
Disappointed!✌ #BiggBoss15 #BB15 https://t.co/gxBDJ80ZmP
एक यूजर ने लिखा-बिग बॉस 15 क्या आप लव आइलैंड बन चुके हैं। ये दोनों कैसे नजर आ रहे हैं। मेरी मां साथ में टीवी देख रही थीं और इसके सामने आने से मुझे तुरंत चैनल बदलना पड़ा। इस प्रोमो को देखने के बाद से मन खराब हो गया। ऐसे सीन्स मत दिखाओ। एक ने लिखा-'हम ये उल जुलूल चीजें देखने नहीं आए हैं। ये एक पारिवारिक शो है ऐसे में ये सब देखना खराब लगता है। एक हफ्ते के अंदर दोनों इतना क्या करीब आ गए एक दूसरे के।'
एक ने लिखा, 'लग रहा है ईशान के अंदर इमरान हाशमी की आत्मा आ गई है, भाई ये पारिवारिक शो ही है ना'।
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'साफ दिख रहा है कि दोनों नाटक रह रहे हैं लेकिन कुछ तो करो। पहले हफ्ते ही ये गंदगी फैलाना जरूरी है'।
वहीं मायशा और ईशान की बढ़ती नजदीकियों और सरेआम किस करते देख घरवाले भी उनका खूब मजाक उड़ाते हैं। वहीं जय भानुशाली कैमरे के सामने हाथ जोड़कर कहते हैं, 'शुक्र है 9 महीने का शो नहीं है, वर्ना यहां फैमिली बनाते ये।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

कहां हुई चूक, कौन है हार का जिम्मेदार, 5 दिसंबर को कांग्रेस की अहम बैठक

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

जयराम रमेश का दावा, चुनावी नतीजों से निराश नहीं, जल्द लोकसभा की चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे