BB 15:क्लासलेस कहने पर शमिता पर भड़के करण कुंद्रा ने एक्ट्रेस को कहा-आंटी, यूजर बोले-खुद 36 का है और उसे...
10/6/2021 11:23:13 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के विवादित रियालिटी शो बिग बॉस 15 का आगाज हो गया है। इस शो में कंटेस्टेंट्स की दोस्ती से ज्यादा उनकी लड़ाई के किस्से मशहूर हो जाते है।शो को शुरू हुए अभी एक दो दिन ही हुए हैं लेकिन अब तक कई सारी लड़ाईयां सामने आ चुकी हैं। शो के दूसरे दिन ही कंटेस्टेंट के बीच टास्क दौरान लड़ाई देखने को मिली। वहीं करण कुंद्रा द्वारा शमिता को आंटी कहने पर सोशल मीडिया पर एज शेमिंग को लेकर करण बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल,एक टास्क के दौरान जय और प्रतीक की लड़ाई से हुई जिसके बाद करण ने शमिता को आंटी कह दिया।
दोनों के बीच लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि प्रतीक ने जय का कॉलर पकड़ लिया। वहीं जय ने उनके साथ लड़ाई करते हुए कहा- तू खत्म हो गया, गेम ओवर अब कोई नियम नहीं है।
इन्ही सबके बीच करण कुंद्रा को ऐसा महसूस हुआ कि शमिता शेट्टी ने उन्हें 'क्लासलेस' बुला दिया। इसके बाद एक बातचीत के दौरान करण ने निशांत भट्ट से शमिता को आंटी बताते बुए कहा कि वो क्यों किसी भी लड़ाई का मुद्दा बनती हैं। अब करण की इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
I don't think I need to say anything about this, you're free to watch the video.
— Sammy🦋🎨 (@Helllo_its_me) October 5, 2021
She didn't say "CLASSLESS," at least not in the episode footage and it was Nishant who uttered it.
Everything that happened between Shamita and Karan is included here.#ShamitaShetty pic.twitter.com/7Oe6dNFNId
एक यूजर ने लिखा- 'हंसी आती है कि लोग बात भी सही से नहीं जान पाते। निशांत ने क्लासलेस शब्द का इस्तेमाल किया था शमिता ने नहीं।'
A GROWN man of 37 years called #ShamitaShetty who is 5 years older than him as aunty. He hurled abuses at her and age shamed her even after he had cooled down.
— Rohan (@Shamitaholic) October 5, 2021
Irony of the matter is, that she didn’t even say the word classless.
SHAME ON YOU #KaranKundrapic.twitter.com/52U9LhFOgT
एक और यूजर ने लिखा- 'एक 37 साल का बड़ा सा आदमी शमिता शेट्टी को आंटी बुला रहे हा जो उम्र में उससे पांच सात साल बड़ी है। उन्होंने तो क्लासलेस शब्द का इस्तेमाल भी नहीं किया था और करण शांत हो सकते थे।
He is 36 year old
— SHAMITA SHETTY OFFICIAL FC🦋 (@ShamitaStans) October 5, 2021
And Shamita is 40 he called her Aunty
Then what he will call to #Salmankhan?
But he have no guts Shamita k b back py bol rha hai
Salman k samny mu khul hi na jaye #ShamitaShetty #BiggBoss15 pic.twitter.com/4tyNq01ZVT
एक और यूजर ने लिखा- 'करण खुद 36 साल के हैं और 40 साल की शमिता को आंटी बुला रहे हैं तो फिर वो सलमान खान को क्या बोलते होंगे?' एक और यूजर ने लिखा- 'जय ने प्रतीक की मां को गाली दी और करण ने शमिता को आंटी बुलाया लेकिन हर किसी को बस इस बात की चिंता है कि बिग बॉस के घर के कांच टूट गया। '
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए त्योहार की खासियत