बिग बॉस में भी उठा ''नेपोटिज्म'' का मुद्दा:राहुल वैद्य ने जान कुमार को बताया नेपोटिज्म प्रोडक्ट, सिंगर बोला- ''बाप पे मत जा''

10/26/2020 11:28:46 AM

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, भाई भजीतावाद का मुद्दा काफी चर्चा में आया था। इस मुद्दे पर लोगों ने जमकर अपनी राय रखी थी। वहीं अब यह मुद्दा बिग बॉस 14 के घर में पहुंच गया है। यहां भी अब नेपोटिज्म का मुद्दा उछलने वाला है। खास बात है कि इस पर तीखी झड़प भी होने वाली है। बिग बाॅस में इस मुद्दे को सिंगर राहुल वैद्य उठाने वाले हैं।

दरअसल, आने वाले एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान राहुल वैद्य सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को 'नेपोटिज्म' का हवाला देते हुए नॉमिनेट करेंगे।राहलु वैद्य जान कुमार सानू को नॉमिनेट करते हुए कहते हैं 'जिसको मैं नॉमिनेट करना चाहता हूं, वो हैं जान। मुझे नेपोटिज्म से सख़्त नफरत है।'राहुल की इस बात को सुन हर कोई हैरान हो जाएगा।

बाद जान कुमार सानू और राहुल वैद्य के बीच बहस शुरू हो जाती है और दोनों आपस में उलझ जाते हैं। जान कुमार सानू कहते हैं कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे पिता हैं। इस पर राहुल कहते हैं कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे बाप क्या करते हैं।  जान काफी गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं- 'बाप पे मत जा। ना ही तेरी औकात है।' 

बता दें कि जान कुमार सानू जहां सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं और एक गायक हैं। वहीं राहुल वैद्य भी एक सिंगर हैं।  राहुल वैद्य इंडियन आइडल के पहले सीजन में आए थे और वह सेकंड रनर-अप रहे थे। अभी लगता है कि आने वाले एपिसोड में दिखाया जाने वाला राहुल वैद्य की ओर से उठाया गया नेपोटिज्म का मुद्दा जरूर कई बवाल खड़ने वाला है।

View this post on Instagram

Kal uthega #BB14 ke ghar mein #Nepotism ka bada mudda! Kaun hai sahi, kaun galat, dekhiye kal raat 10.30 baje only on #BiggBoss14 ! @rahulvaidyarkv @jaan.kumar.sanu @plaympl @daburdantrakshak @tresemmeindia @lotus_herbals Catch it before TV on @vootselect

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

Smita Sharma